Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. MP: आदिवासी युवक को मारते-पीटते चौकी ले गई पुलिस, सुबह घर में मिला शव; परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

MP: आदिवासी युवक को मारते-पीटते चौकी ले गई पुलिस, सुबह घर में मिला शव; परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

इस मामले में सरपंच प्रतिनिधि पप्पू ठाकुर ने कहा, गांव में भजन कार्यक्रम चल रहा था जिसमें श्रीराम आदिवासी गाली-गलौच और उत्पात कर रहा था, जिसकी जैथारी पुलिस को सूचना दी गई थी।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Updated on: August 25, 2023 13:28 IST
परिजनों ने पुलिस पर...- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV परिजनों ने पुलिस पर युवक श्रीराम को प्रताड़ित करने और हत्या करने का आरोप लगाया है

मध्य प्रदेश में आदिवासियों पर अत्याचार कम होने का नाम नहीं ले रहे है। ताजा मामला रायसेन जिले के आदिवासी बाहुल्य विकासखंड सिलवानी के ग्राम चैनपुर से सामने आया है, जहां पुलिस आदिवासी युवक को गांव से मारते-पीटते हुए चौकी ले गई। इसके बाद दूसरे दिन सुबह इस युवक का शव घर में मिला। परिजनों ने पुलिस पर प्रताड़ना और हत्या करने का आरोप लगाया है। बुधवार को युवक के शव का पोस्टमार्टम कर पुलिस के सामने अंतिम संस्कार किया गया।

युवक के उत्पात मचाने की सूचना पर गांव पहुंची थी पुलिस

बताया जा रहा है कि मंगलवार को चैनपुर गांव में धार्मिक आयोजन किया जा रहा था। इस दौरान श्रीराम नाम का आदिवासी युवक शराब के नशे में उत्पात करने लगा। ग्राम सरपंच प्रतिनिधि पप्पू ठाकुर ने पुलिस को मामले की सूचना दी। जिसके बाद पुलिस गांव पहुंची और युवक को पकड़कर उससे मारपीट की। ग्रामीणों ने बताया कि पुलिस मंदिर से स्कूल तक युवक को मारते-पीटते लेकर आई। स्कूल के पास युवक की जूते से पिटाई कर गाड़ी में बिठाकर पुलिस चौकी ले जाया गया।

युवक के घर के बाहर इकट्ठा हुए ग्रामीण

Image Source : INDIA TV
युवक के घर के बाहर इकट्ठा हुए ग्रामीण

युवक के पिता ने लगाया हत्या का आरोप
मामले में युवक के पिता जगमोहन आदिवासी ने बताया, मंगलवार की शाम 4 बजे जैथारी पुलिस मेरे बेटे को मारते पीटते ले गई थी और बुधवार की सुबह वह घर के बाहरी कमरे में मरा हुआ मिला है। हम उसे सिलवानी अस्पताल ले गए तो डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पोस्टमार्टम किया गया और शाम को पुलिस की मौजूदगी में उसका अंतिम संस्कार किया गया है। मेरे बेटे को पुलिस ले गई थी और उसी ने मरवा दिया है।

पूर्व सरपंच ने बताई कहानी
इस मामले में सरपंच प्रतिनिधि पप्पू ठाकुर ने कहा, गांव में भजन कार्यक्रम चल रहा था जिसमें श्रीराम आदिवासी गाली-गलौच और उत्पात कर रहा था, जिसकी जैथारी पुलिस को सूचना दी गई थी। पुलिस उसे ले गई थी। रात 8:30 बजे मैं और मेरे साथी मस्तराम ने उसे पुलिस चौकी से वापस लाकर रात 9 बजे गांव के बाहर छोड़ दिया था, सुबह मालूम हुआ कि उसकी मौत हो गई। वहीं, पूर्व सरपंच निरपत सिंह ठाकुर ने बताया कि मंगलवार की शाम को दो पुलिस वाले आये थे। श्रीराम आदिवासी को पकड़ कर स्कूल के सामने जूतों से पिटाई कर पुलिस चौकी ले गए थे। सुबह देखा तो घर के बाहरी कमरे में मरा हुआ मिला। उन्होंने बताया कि रात के अंधेरे में कब कितने बजे, कौन कमरे में छोड़ कर चला यह जानकारी किसी को नहीं है।

(रिपोर्ट- अम्बुज माहेश्वरी)

यह भी पढ़ें-

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement