Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. कट्टरवादी और आतंकवादी मदरसों में पले-बढ़े: उषा ठाकुर

कट्टरवादी और आतंकवादी मदरसों में पले-बढ़े: उषा ठाकुर

मध्यप्रदेश में विधानसभा उपचुनाव के लिए चल रहे विभिन्न दलों के प्रचार अभियान के बीच पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर ने कहा है कि "सारे कट्टरवादी और आतंकवादी मदरसों में पले-बढ़े हैं।" 

Written by: IANS
Published on: October 20, 2020 19:58 IST
Radical and militant grew up in madrasas says Usha Thakur । कट्टरवादी और आतंकवादी मदरसों में पले-बढ़- India TV Hindi
Image Source : ANI Radical and militant grew up in madrasas says Usha Thakur । कट्टरवादी और आतंकवादी मदरसों में पले-बढ़े: उषा ठाकुर

इंदौर. मध्यप्रदेश में विधानसभा उपचुनाव के लिए चल रहे विभिन्न दलों के प्रचार अभियान के बीच पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर ने कहा है कि "सारे कट्टरवादी और आतंकवादी मदरसों में पले-बढ़े हैं।" पर्यटन मंत्री ने मंगलवार को संवाददाताओं के सवालों का जवाब देते हुए कहा, "सभी की सामूहिक शिक्षा होनी चाहिए, धर्म आधारित शिक्षा कट्टरता पनपा रही है, विद्वेष का भाव फैला रही है, इसलिए सभी बच्चों को सामूहिक शिक्षा दी जानी चाहिए।"

उन्होंने आगे कहा, "सारा कट्टरवाद और सारे आतंकवादी मदरसों में पले-बढ़े हैं। जम्मू-कश्मीर को आतंकवादियों की फैक्ट्री बनाकर रख दिया था। ऐसे मदरसे जो राष्ट्रवाद से, जो समाज की मुख्यधारा से नहीं जोड़ सकते, उनको हमें समुचित शिक्षा के साथ जोड़कर, समाज को सबकी प्रगति के लिए एक साथ आगे बढ़ना है।"

मंत्री ने मदरसों को बंद करने की पैरवी करते हुए असम का उदाहरण दिया। उन्होंने कहा, "ऐसी सारी चीजें राष्ट्रहित में बंद होना चाहिए। राष्ट्रवाद के हित में जो भी बाधा डालेगा, ऐसे मदरसों की शासकीय सहायता बंद हो और वक्फ बोर्ड खुद सक्षम संस्था है। कोई अगर अपने निजी तौर पर धार्मिक संस्कार देना चाहता है तो हमारा संविधान उसे इसकी अनुमति देता है।"

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement