Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. Propose Day: प्रपोज-डे पर लड़की ने शादी का प्रस्ताव ठुकराया, सिरफिरे आशिक ने चला दिया देशी कट्टा!

Propose Day: प्रपोज-डे पर लड़की ने शादी का प्रस्ताव ठुकराया, सिरफिरे आशिक ने चला दिया देशी कट्टा!

घटना के बाद से आरोपी अपने परिवार सहित घर छोड़कर फरार हो गया है। वहीं 20 साल के युवक के मर्डर से गुस्साए लोगों ने गुरुवार को पुलिस कंट्रोल रूम पहुंचकर विरोध जताया। प्रदर्शनकारियों ने फरार आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करके उसे फांसी की सजा देने की मांग की।

Written By: Shashi Rai @km_shashi
Published : Feb 10, 2023 9:41 IST, Updated : Feb 10, 2023 10:42 IST
सांकेतिक तस्वीर
Image Source : फाइल फोटो सांकेतिक तस्वीर

Indore: फरवरी का महीना 'प्रेम' का महीना कहा जाता है। वेलेंटाइन-डे मनाने को लेकर युवाओं में क्रेज़ रहता है। इस महीने में कई युवा प्रेम और शादी के बंधन में बंध जाते हैं। लेकिन मध्य प्रदेश के इंदौर से ऐसी खबर सामने आई है जिसे सुनकर सभी लोग दंग रह गए हैं। जी हां, एक सिरफिरे आशिक का कारनामा सबको चौंका कर रख दिया है। मामला प्रपोज-डे के दिन का है। इस दिन शादी का प्रस्ताव ठुकराने से नाराज एक सनकी प्रेमी ने लड़की पर देशी कट्टे से हमला कर दिया। इस दौरान लड़की का सहकर्मी संस्कार वर्मा बीच-बचाव के लिए आ गया और गोली उसके सिर में लग गई जिससे उसकी मौत हो गई। 

इंदौर रेलवे स्टेशन परिसर में हुई घटना

ये पूरी घटना इंदौर रेलवे स्टेशन परिसर में बुधवार देर शाम को हुई। जब राहुल यादव नाम के युवक ने अपनी भाभी की छोटी बहन को गोली मारने की नीयत से देशी कट्टा निकाला। यह देख बीच-बचाव करने युवती का सहकर्मी आ गया जिससे लड़की की जान तो बच गई लेकिन उसके सहकर्मी की मौत हो गई। 

आरोपी परिवार सहित फरार

घटना के बाद से आरोपी अपने परिवार सहित घर छोड़कर फरार हो गया है। वहीं 20 साल के युवक के मर्डर से गुस्साए लोगों ने गुरुवार को पुलिस कंट्रोल रूम पहुंचकर विरोध जताया। प्रदर्शनकारियों ने फरार आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करके उसे फांसी की सजा देने की मांग की। 

ये भी पढ़ें

खुफिया जासूसी कर रहा था चीनी बैलून, अमेरिका के इस दावे पर भड़का चीन, दिया ये जवाब

अंतरिक्ष के क्षेत्र में ISRO को मिली बड़ी कामयाबी, SSLV-D2 का प्रक्षेपण सफल

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement