Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. भोपाल में धर्म परिवर्तन की कोशिशों में शामिल पादरी गिरफ्तार, बाल गृह पर हुई थी छापेमारी

भोपाल में धर्म परिवर्तन की कोशिशों में शामिल पादरी गिरफ्तार, बाल गृह पर हुई थी छापेमारी

फादर अनिल मैथ्यू के खिलाफ गैरकानूनी तरीके से बाल गृह चलाने के आरोप में धर्मांतरण विरोधी कानून मध्यप्रदेश धर्म स्वतंत्रता अधिनियम, 2021 के तहत मामला दर्ज किया गया है। फादर मैथ्यू को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Jan 08, 2024 23:19 IST, Updated : Jan 08, 2024 23:19 IST
प्रतीकात्मक फोटो
Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE प्रतीकात्मक फोटो

मध्य प्रदेश के भोपाल में कथित तौर पर अवैध रूप से बाल गृह चलाने और धर्मांतरण के प्रयासों में शामिल होने के आरोप में एक कैथोलिक पादरी को गिरफ्तार किया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार बताया कि फादर अनिल मैथ्यू के खिलाफ 4 जनवरी को परवलिया पुलिस स्टेशन की सीमा के तहत गैरकानूनी तरीके से बाल गृह चलाने के आरोप में धर्मांतरण विरोधी कानून मध्यप्रदेश धर्म स्वतंत्रता अधिनियम, 2021 के तहत मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने रविवार को फादर मैथ्यू को गिरफ्तार कर स्थानीय अदालत में पेश किया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

68 सहवासी में से 26 लड़कियां गायब थीं

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) के अध्यक्ष और राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग (SCPCR) की एक टीम ने जिला मुख्यालय से लगभग 20 किमी दूर तारा सेवनिया गांव में बाल गृह पर छापा मारा। केंद्र के रजिस्टर को देखने के बाद पता चला कि कुल 68 सहवासी में से 26 लड़कियां गायब थीं। इसके बाद कथित तौर पर अवैध रूप से केंद्र चलाने के लिए फादर मैथ्यू के खिलाफ जिला कार्यक्रम अधिकारी रामगोपाल यादव की ओर से पुलिस में पहली एफआईआर दर्ज की गई। पुलिस ने कहा कि शुरू में उस पर किशोर न्याय (बच्चों की देखभाल और संरक्षण) अधिनियम, 2015 के तहत आरोप लगाया गया था। उन्होंने कहा, “हमने 4 जनवरी को ही शिकायत दर्ज की कि केंद्र में मध्य प्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम, 2021 का उल्लंघन हुआ है।’’ 

अवैध रूप से चल रहे संस्थानों के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश

एससीपीसीआर की सदस्य निवेदिता शर्मा ने बताया, लेकिन जांच के बाद पुलिस ने रविवार को मैथ्यू के खिलाफ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया। इस बीच, आरोपों का खंडन करते हुए कार्मेलाइट्स ऑफ मैरी इमैक्युलेट के कांग्रेगेशन के पादरी एवं प्रांतीय फादर जॉन शिबू पल्लीपट्टी ने कहा कि 'आंचल' नामक केंद्र बच्चों का घर नहीं, बल्कि लड़कियों के लिए एक छात्रावास है। उन्होंने एक विज्ञप्ति में कहा कि केंद्र में छात्रों को उनके माता-पिता और परिवार के सदस्यों की लिखित सहमति से प्रवेश दिया गया था। विज्ञप्ति में कहा गया है कि राज्य स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देशों के मुताबिक, आंचल ने गर्ल्स हॉस्टल को विभाग के पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकृत किया है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शनिवार को कहा कि बाल गृह की जिन 26 लड़कियों के लापता होने का आरोप है, वे सुरक्षित हैं और उन्होंने अधिकारियों को अवैध रूप से चल रहे संस्थानों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया था। सीएम यादव ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा कि बाल गृह से गायब हुई लड़कियां सुरक्षित हैं और उनकी पहचान कर ली गई है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement