Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. इंदौर: आपसी विवाद में किया था पथराव, पुलिस ने अर्धनग्न करके दोनों पक्षों के बदमाशों का निकाला जुलूस; VIDEO

इंदौर: आपसी विवाद में किया था पथराव, पुलिस ने अर्धनग्न करके दोनों पक्षों के बदमाशों का निकाला जुलूस; VIDEO

इंदौर में पुलिस ने सदर बाजार क्षेत्र में पथराव करने वाले बदमाशों का अर्धनग्न करके जुलूस निकाला और तो और बदमाशों से वो सारे पत्थर भी उठवाए जो उन्होंने पथराव में फेके थे।

Reported By : Anurag Amitabh Edited By : Swayam Prakash Updated on: September 09, 2023 22:33 IST
indore news- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV इंदौर में पुलिस ने बदमाशों का निकाला जुलूस

इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर में पुलिस ने सदर बाजार क्षेत्र में दो पक्षों का आपसी विवाद हो गया था, जिसके बाद दोनों के बीच पथराव हो गया। इस मामले में पुलिस को सूचना मिली तो आपसी विवाद में पथराव करने वाले दोनो पक्षों के बदमाशों को पुलिस ने फौरन पकड़ लिया और ऐसी सजा दी कि शहर के लोगों के लिए उदाहरण बन गया। दरअसल, पुलिस ने आपसी विवाद में पथराव करने वाले दोनो पक्षों के बदमाशों को अर्धनग्न करके छेत्र में जुलूस निकाला। इसका वीडियो भी सामने आया है।

फेंके हुए सारे पत्थर भी बिनवाए

बताया जा रहा है कि बीते दिनों किसी पुरानी रंजिश को लेकर दोनों पक्ष आमने सामने आ गए थे और पथराव किया था। इस मामले में एक्शन लेते हुए सदर बाजार पुलिस ने दोनो पक्षों के मुख्य आरोपी जुबैर और इमरान सहित 8 बदमाशों का उसी जगह जुलूस  निकाला जहां उन्होंने पथराव किया था। इतना ही नहीं पथराव के दौरान बदमाशों ने जो पत्थर फेंके थे, पुलिस ने उन्हीं से वह पत्थर बिनवाए। पुलिस ने बदमाशो से छेत्र के लोगों से कान पकड़कर माफी भी मंगवाई।

किस बात पर किया था पथराव?
जानकारी मिली है कि शुक्रवार को सदर बाजार थाना क्षेत्र में किसी पुराने राजीनामा के चक्कर में दोनो पक्ष आपस में लड़ बैठे। विवाद इतना बढ़ा कि दोनो पक्षों में पथराव हो गया। इसके बाद पुलिस ने दोनों ही पक्ष के लोगों को थाने लाकर अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज किया था। वहीं इलाके कुछ लोगों ने बताया कि दोनों ही पक्ष के बीच कोई पुराना विवाद चल रहा था, जिसमें राजीनामा होना था, लेकिन उल्टा विवाद बढ़ गया और दोनों के बीच पथराव हो गया।

आदतन अपराधी है दोनो पक्षों के बदमाश
इतना ही नहीं पुलिस ने जिन आरोपियों को पथराव के मामले में पकड़ा था, वे सभी अदतन अपराधी हैं। आरोपियों की पहचान कुछ इस प्रकार हुई है-

  1. जुबैर पिता इशाक कुरेशी, उम्र 33 साल, निवासी जूना रिसाला धोबी घाट के पास, इंदौर
  2. मोहम्मद अमजद, पिता मोहम्मद अब्बास पठान, उम्र 33 साल, निवासी अर्जुन सिंह नगर, इंदौर
  3. इमरान उर्फ इम्मा उर्फ सद्दाम, पिता अब्बास हुसैन, उम्र 29 साल, निवासी सिकंदराबाद कॉलोनी, इंदौर
  4. मोइन कुरैशी, पिता इसाक कुरेशी, उम्र 23 साल,  निवासी जूना रिसाला, इंदौर
  5. वसीम उर्फ कछु, पिता सलीम शाह, उम्र 27 साल, निवासी अजय  डेयरी के पीछे गरीब नवाज कॉलोनी, इंदौर
  6. मोहसिन कुरैशी, हबीब  उम्र 22 वर्ष, निवासी जूना रिसाला गली नंबर 3, इंदौर 
  7. मसरूफ, पिता मंसूर बेग, उम्र 19 साल, निवास सांवेर, इंदौर 
  8. शाहरुख़, पिता अब्दुल रशीद, उम्र 20 वर्ष, निवास सिकंदराबाद कॉलोनी, इंदौर

ये भी पढ़ें-

Fact Check: लाल चौक पर जन्माष्टमी की झांकी का पुराना है ये वीडियो, गलत दावे के साथ किया गया वायरल

G-20 के डिनर में कांग्रेस अध्यक्ष को न्योता नहीं, पार्टी नेता सलमान खुर्शीद ने कही ये बात
 

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement