Monday, March 24, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. VIDEO: पुलिस ने बदमाशों का मुंडन कराकर ढोल नगाड़ों के साथ निकाला जुलूस, कान पकड़कर उठक-बैठक कराया

VIDEO: पुलिस ने बदमाशों का मुंडन कराकर ढोल नगाड़ों के साथ निकाला जुलूस, कान पकड़कर उठक-बैठक कराया

इंदौर में पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट करने वाले आरोपियों का मुंडन कराकर पुलिस ने डोल नगाड़ों के साथ जुलूस निकाला। इस दौरान आरोपी माफी मांगते नजर आए।

Edited By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Published : Jan 22, 2025 20:50 IST, Updated : Jan 22, 2025 20:53 IST
बदमाशों ने कान पकड़कर मांगी माफी
Image Source : INDIA TV बदमाशों ने कान पकड़कर मांगी माफी

इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर में पुलिसकर्मियों के साथ लड़ाई करना बदमाशों का भारी पड़ गया। इंदौर पुलिस ने सात आरोपियों का पहले तो मुंडन कराया और फिर हथकड़ी लगाकर रोड पर डोल नगाड़ों के साथ जुलूस निकाला। इस दौरान पुलिस ने बदमाशों को कान पकड़वाकर उठक-बैठक भी करवाई। इस मौके पर स्थानीय लोग पुलिसकर्मियों पर फूलों बरसाए और इस कार्रवाई का स्वागत भी किया। 

 क्या है पूरा मामला

 इंदौर के राजेन्द्र नगर के रीजनल पार्क के सोमवार रात बर्थडे मनाने के दौरान पुलिसकर्मियों और युवकों के बीच विवाद हुआ था। उस समय पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की। मंगलवार को जब सोशल मीडिया पर आरोपियों का वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा। बुधवार को उनका सिर मुडवाकर इलाके में ढोलक बजवाकर जुलुस निकाला गया। 

जहां पर की थी पुलिसकर्मियों के साथ अभ्रदता, वहीं निकाला जुलूस

राजेन्द्र नगर में सिपाही राहुल और पवन गुर्जर के साथ अभद्रता कर मारपीट करने वाले आरोपी रोहित उर्फ अक्कू बटला,लाल उर्फ सिंगर, अर्जुन उर्फ गोलू, विक्की,अभिषेक, सचिन,भोलू का बुधवार को पुलिस ने जुलुस निकाला। इस दौरान आरोपियो का मुंडन कराकर उन्हें वही ले जाया गया। जहां पर उन्होंने दोनों पुलिसकर्मियों से अभद्रता की थी। इस दौरान पूरे इलाके में आरोपियों को ढोल के साथ घुमाया गया। आरोपी यहां माफी मांगते नजर आए। 

सिपाहियों से बर्थडे पार्टी के दौरान की थी अभद्रता

सभी आरोपी बर्थडे पार्टी के दौरान शराबखोरी कर रहे थे। सूचना के बाद यहां पर बीट के सिपाही राहुल और पवन पहुंचे थे। इस दौरान शराब पी रहे लड़कों ने दोनों सिपाहियों के साथ मारपीट करते हुए हंगामा किया। कुछ लोगों ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया। इसके बाद वरिष्ठ अफसर हरकत में आए और उन्होनें राजेन्द्र नगर स्टाफ को कार्रवाई के लिए कहा। इसके बाद आरोपियों की गिरफ्तारी की गई।

रिपोर्ट- भारत पाटिल, इंदौर

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement