भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में ऐसा मामला सामने आया है जहां पर पुलिस की टीम पर सिर्फ इसलिए तलवारों, लाठियों और ईंटों से हमला कर दिया गया क्योंकि वह धोखाधड़ी के आरोपी को पकड़कर ले जा रही थी। जान बचाने के लिए पुलिस को मजबूर होकर हवाई फायरिंग करनी पड़ी। हवाई फायरिंग की मदद से पुलिस न सिर्फ आरोपी को पकड़कर लाने में कामयाब हुई बल्कि भीड़ को भी तितर-बितर किया।
दरअसल , इस ऑपरेशन में उनके साथ भोपाल की छोला निशातपुर और गांधीनगर पुलिस के लोग भी साथ थे। पुलिस को छापेमारी में सिर्फ रिजवान नाम का आरोपी मिला और जैसे ही वह उसे पकड़कर थाने ला रही थी तो वहां पर मौजूद भीड़ ने पुलिस पार्टी के ऊपर तलवारों, लाठी डंडों और ईंटों से हमला कर दिया। पुलिस पर हमला करने वालों में महिलाएं भी शामिल थीं।
भीड़ का हमला देखते हुए पुलिस पार्टी को जान बचाने के लिए हवा में फायरिंग करनी पड़ी। पुलिस आरोपी को भी सफल थाने पहुंचाने में कामयाब रही। भोपाल डीआईजी इरशाद वाली ने कहा है कि पूरे प्रकरण में जो जो लोग पुलिस पर हमला करने में शामिल रहे हैं उन पर कार्यवाही चल रही है पूरे मामले में जांच के आदेश भी हो गए है।