Monday, April 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. जेसीबी से खुदाई की तो मिला जहरीली शराब का बड़ा भंडार, देखकर चौंक गई पुलिस, 35 ड्रम और एक कंटेनर जब्त

जेसीबी से खुदाई की तो मिला जहरीली शराब का बड़ा भंडार, देखकर चौंक गई पुलिस, 35 ड्रम और एक कंटेनर जब्त

मध्य प्रदेश के शिवपुरी में जेसीबी से खुदाई कर बड़ी मात्रा में जहरीली शराब बरामद की गई है। हालांकि इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

Edited By: Niraj Kumar @nirajkavikumar1
Published : Aug 28, 2024 9:54 IST, Updated : Aug 28, 2024 15:11 IST
JCB, Liquor Seized
Image Source : INDIA TV जेसीबी से खुदाई में ड्रम में रखी जहरीली शराब बरामद

शिवपुरी: शिवपुरी के करौरा थाना अंतर्गत फोरलेन हाइवे पर सरकारी अस्पताल के पास स्थित कंजरों के डेरे पर पुलिस ने एक बड़ा एक्शन लेते हुए बड़ी मात्रा में जहरीली शराब (ओवर प्रुफ स्प्रिट) बरामद की है। अवैध तरीके से शराब बनाने में ओपी का उपयोग किया जाता है। जहरीली शराब को जमीन के अंदर ड्रम में छिपाकर रखा गया था। पुलिस ने जब जेसीबी से खुदाई की तो ये ड्रम बरामद किए गए। 

पाइप से जोड़कर रखे गए थे ड्रम

पुलिस एक्शन से पहले ही कंजरों का पूरा डेरा खाली हो गया था। पुलिस वहां कोई भी आरोपी नहीं मिला। बताया जाता है कि कंजरों ने ड्रम को स्थाई रूप से जमीन में गाड़ रखा था। इन ड्रमों में पाइप लाइन से कनेक्शन किया हुआ था, जिसके माध्यम से जहरीली शराब का टैंकर आने पर ड्रमों में शराब भरी जाती थी और पाइप लाइन के माध्यम से ही शराब ड्रमों से निकाली जाती थी। 

मुखबिर से मिली जानकारी के बाद छापा

एक दिन पहले ही जहरीली शराब (ओवर प्रुफ स्प्रिट) का एक टैंकर कंजरों के डेरे पर खाली होने की सूचना पुलिस को मुखबिर के माध्यम से लगी थी। मुखबिर से इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस ने एक्शन का प्लान बनाया और कंजरों के ठिकाने पर छापा मारा। फिर जेसीबी से खुदाई में ड्रमों में रखी जहरीली शराब बरामद की। 

(रिपोर्ट-केके दुबे, शिवपुरी)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement