Wednesday, April 02, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन, सीएम मोहन यादव ने कही ये बात

भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन, सीएम मोहन यादव ने कही ये बात

भोपाल में मध्य प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का आयोजन किया जा रहा है। 24 और 25 फरवरी को आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम का उद्घाटन पीएम नरेंद्र मोदी करने वाले हैं।

Reported By : Bhaskar Mishra Edited By : Avinash Rai Published : Feb 12, 2025 18:41 IST, Updated : Feb 12, 2025 18:41 IST
PM Narendra Modi will inaugurate the Global Investor Summit in Bhopal CM Mohan Yadav said this
Image Source : FILE PHOTO सीएम मोहन यादव

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ग्लोबल इन्वेस्टर समिट मध्य प्रदेश के कर्टेन रेज़र प्रोग्राम में शामिल हुए। यहां पर मोहन यादव ने देश और दुनिया के निवेशकों से आग्रह किया कि 24 और 25 फरवरी को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में हिस्सा लें और मध्य प्रदेश में निवेश करें। बता दें कि इस बार मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया जा रहा है। इससे पहले 6 बार ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन इंदौर में किया गया था। बता दें कि 24 फरवरी को मध्य प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का उद्घाटन पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा किया जाएगा।

भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का आयोजन

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के मुख्य कार्यक्रम से पहले सीएम मोहन यादव देश के 6 शहरों और दुनिया के तीन देशों इन्वेस्टर समिट कर चुके हैं। जिसमें अबतक 4 लाख 17 हजार करोड़ के निवेश का प्रस्ताव मध्य प्रदेश सरकार को मिल चुका है। अपने संबोधन में सीएम मोहन यादव ने कहा, 'कभी-कभी भगवान मौका देता है और उसके हिसाब से अनुकूलता भी देता है। देश अभी दुनिया की 5वी बड़ी अर्थव्यवस्था बना है और तीसरी बनने वाला है। इसके लिए पीएम नरेंद्र मोदी का धन्यवाद। पीएम मोदी मानते हैं कि लड़ाई से नहीं उद्योग से हम आगे बढ़ सकते हैं। दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र का नेता आज दुनिया के सबसे सक्षम देश के राष्ट्रपति से मिल रहा है। हमारे पीएम से डोनाल्ड ट्रंप सबसे पहले मुलाकात कर रहे हैं, ये सम्मान का विषय है।'

क्या बोले मोहन यादव?

उन्होंने कहा, 'मुझे इस बात की प्रसन्नता है कि हमारे लिए हमने ईज ऑफ डूइंग बिजनेस पर काम किया है। इसका फायदा उद्योगपतियों मिल रहा है। मध्य प्रदेश में जमीन दिल्ली और मुंबई से बहुत सस्ता है। मैं जापान गया, वहां के उद्योगपतियों से मिला, उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में कपास उद्योग की बड़ी संभावना है। हमारे पास पानी है, राजस्थान के बाद सबसे बड़ा भूखंड है। सबसे बड़ा राजमार्ग का नेटवर्क है हमारे पास, 6 एयरपोर्ट है। और हम 200% रिटर्न की गारंटी देते हैं। आप सभी आइए और मध्य प्रदेश में निवेश कीजिए।' बता दें कि इस कार्यक्रम का आयोजन भोपाल में 24 और 25 फरवरी को किया जाएगा।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement