Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. PM मोदी 27 जून को मध्य प्रदेश में कहां-कहां आएंगे? अगवानी और विदाई के लिए मिनिस्टर-इन-वेटिंग तय

PM मोदी 27 जून को मध्य प्रदेश में कहां-कहां आएंगे? अगवानी और विदाई के लिए मिनिस्टर-इन-वेटिंग तय

मध्य प्रदेश आगमन पर प्रधानमंत्री की अगवानी और विदाई के लिए राज्य शासन ने मंत्रि-परिषद के तीन सदस्यों को मिनिस्टर-इन-वेटिंग नामित किया है। इस दौरान भोपाल में जहां वे मोती लाल नेहरू स्टेडियम में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे वहीं रानी कमलापति स्टेशन से वंदे भारत को हरी झंडी दिखाएंगे।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Jun 21, 2023 11:09 IST, Updated : Jun 21, 2023 11:09 IST
pm modi
Image Source : PTI प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

भोपाल: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 27 जून को मध्य प्रदेश के प्रवास पर आ रहे है। इस प्रवास के दौरान एक तरफ जहां आयोजनों की तैयारी जोरों पर है, वहीं दूसरी ओर शासन ने उनकी अगवानी और विदाई के लिए मिनिस्टर-इन-वेटिंग तय किए हैं। आधिकारिक तौर पर दी गई जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री के 27 जून के प्रस्तावित मध्यप्रदेश आगमन पर अगवानी और विदाई के लिए राज्य शासन ने मंत्रि-परिषद के तीन सदस्यों को मिनिस्टर-इन-वेटिंग नामित किया है।

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पीएम मोदी के कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी है। प्रधानमंत्री के भोपाल विमानतल पर अगवानी और विदाई के लिए नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह, जबलपुर विमानतल पर अगवानी और विदाई के लिए लोक निर्माण, कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री गोपाल भार्गव और लालपुर एयरस्ट्रिप हेलीपेड शहडोल पर अगवानी और विदाई के लिए पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री रामखेलावन पटेल को मिनिस्टर-इन-वेटिंग नामित किया गया है।

यह भी पढ़ें-

बता दें कि प्रधानमंत्री 27 जून को राज्य के प्रवास पर आ रहे हैं, इस दौरान भोपाल में जहां वे मोती लाल नेहरू स्टेडियम में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे वहीं रानी कमलापति स्टेशन से वंदे भारत को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके बाद वे शहडोल में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी शहडोल में एक गरीब आदिवासी के घर खाना खाने भी जाएंगे।

(इनपुट- IANS)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement