Friday, January 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. PM Modi ने सतना में 4.50 लाख लोगों को सौंपी घर की चाबी, वर्चुअली लिया कार्यक्रम में हिस्सा

PM Modi ने सतना में 4.50 लाख लोगों को सौंपी घर की चाबी, वर्चुअली लिया कार्यक्रम में हिस्सा

PM Modi: पीएम नरेंद्र मोदी ने आज मध्य प्रदेश के लोगों को नई सौगात दी। उन्होंने एमपी के लाभार्थियों को गृहप्रवेश करवाया है। इस दौरान साढ़े चार लाख के करीब लाभार्थियों को गृहप्रवेश कराया गया है।

Written By: Deepak Vyas @deepakvyas9826
Published : Oct 22, 2022 10:04 IST, Updated : Oct 22, 2022 16:27 IST
PM Modi
Image Source : FILE PM Modi

Highlights

  • मध्यप्रदेश के साढ़े चार लाख परिवारों को गृह प्रवेश कराएंगे
  • ‘गृह प्रवेशम‘ कार्यक्रम में वर्चुअली शामिल होंगे
  • आवास निर्माण की संख्या 4 गुना बढ़ी

MP News: पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार को धनतेरस पर मध्य प्रदेश के साढ़े चार लाख परिवारों को गृह प्रवेश कराया है। पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सतना में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के 4.5 लाख पात्रताधारियों के ‘गृह प्रवेशम‘ कार्यक्रम में वर्चुअली शामिल हुए। पीएम मोदी ने इस मौके पर उपस्थित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कि 4.50 लाख भाई-बहनों के लिए नए जीवन की शुरुआत हो रही है। उन्होंने कहा कि देश के गरीब भी धनतेरस के दिन अपने घर में प्रवेश कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि आज का दिन खुशी, संकल्प और नए उमंग में प्रवेश का है।

एमपीः 35 दिन में तीसरा कार्यक्रम 

पीएम मोदी का मध्य प्रदेश में यह करीब 35 दिन में तीसरा कार्यक्रम है। प्रधानमंत्री मोदी इसके पहले 11 अक्टूबर को श्री महाकाल लोक का लोकार्पण करने उज्जैन पहुंचे थे। इससे पहले अपने जन्मदिन पर 17 सितंबर को कूनो राष्ट्रीय उद्यान में चीतों की छोड़ने गए थे।

गौरतलब है कि पीएम मोदी आज ही युवाओं को दिवाली गिफ्ट देने वाले हैं। पीएम मोदी आज 10 लाख कर्मचारियों की नियुक्ति के अभियान की शुरुआत करेंगे। इस अभियान को रोजगार मेले का नाम दिया गया है। इस दौरान आज पीएम मोदी 75 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र  सौंपेंगे। वे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से युवाओं को संबोधित भी करेंगे। इस दौरान कैबिनेट मंत्री भी राज्यों से कार्यक्रम में जुड़े रहेंगे। 

अगले साल दिसंबर तक सवा 9 लाख युवाओं को रोजगार

दरअसलए पीएम मोदी ने इसी साल जून महीने सरकार के विभिन्न मंत्रालयों व विभागों को निर्देश दिया था कि वे मिशन मोड से 10 लाख पदों पर भर्तियां करें। प्रधानमंत्री के निर्देश के मुताबिक सभी मंत्रालय और विभागों ने स्वीकृत पदों पर रिक्तियों को भरने की दिशा में काम शुरू कर दिया।अगले साल दिसंबर तक और सवा 9 लाख युवाओं को रोजगार दिया जाएगा। इसके लिए पूरी प्लानिंग की गई है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement