Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. Petrol Prices: पेट्रोल बिगाड़ रहा घर का बजट! इंदौर में रेट 110 के करीब

Petrol Prices: पेट्रोल बिगाड़ रहा घर का बजट! इंदौर में रेट 110 के करीब

इंदौर शहर के पलासिया चौराहे के एक पेट्रोल पम्प पर ईंधन भरवा रहे मोटरसाइकिल सवार विजय वर्मा ने कहा, "दिनों-दिन महंगे होते जा रहे पेट्रोल ने मेरा बजट बिगाड़ कर रख दिया है।

Written by: Bhasha
Updated on: July 10, 2021 14:22 IST
petrol high prices disturbing home budget says indore man Petrol Prices: पेट्रोल बिगाड़ा रहा घर का ब- India TV Hindi
Image Source : PTI Petrol Prices: पेट्रोल बिगाड़ा रहा घर का बजट! इंदौर में रेट 110 के करीब

इंदौर. मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले इंदौर में शनिवार को पेट्रोल का दाम 37 पैसे बढ़कर 109.32 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया, जबकि डीजल 27 पैसे के इजाफे के साथ 98.76 रुपये प्रति लीटर की दर पर बिका। इंदौर शहर के पलासिया चौराहे के एक पेट्रोल पम्प पर ईंधन भरवा रहे मोटरसाइकिल सवार विजय वर्मा ने "पीटीआई-भाषा" से कहा, "दिनों-दिन महंगे होते जा रहे पेट्रोल ने मेरा बजट बिगाड़ कर रख दिया है। सरकार को इस ईंधन पर कर घटाकर आम आदमी को महंगाई से राहत देनी चाहिए।"

‘फेडरेशन ऑफ मध्यप्रदेश मोटर एंड गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन’ के अध्यक्ष परविंदर सिंह भाटिया ने कहा, "कोविड-19 के प्रकोप से ट्रांसपोर्ट कारोबार पहले ही मंदा था। इसके बाद महंगे डीजल की मार से यह कारोबार 40 प्रतिशत तक प्रभावित हो रहा है।" उन्होंने कहा, "डीजल की महंगाई से माल भाड़ा बढ़ने के कारण खासकर आम जरूरत की उन चीजों की बुकिंग में कमी आई है जो मध्य भारत से दक्षिण भारत भेजी जाती हैं।"

राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा पूर्ववर्ती कमलनाथ सरकार पर पेट्रोल-डीजल की महंगाई का ठीकरा फोड़ चुके हैं। उन्होंने शुक्रवार को इंदौर में संवाददाताओं से कहा था, "हमारी राज्य सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर पिछले 15 महीने में कोई भी कर नहीं बढ़ाया है। पेट्रोल-डीजल पर पूर्ववर्ती कमलनाथ सरकार ने कर बढ़ाए थे, जबकि कांग्रेस ने पिछले विधानसभा चुनावों के दौरान अपने घोषणा पत्र में वादा किया किया था कि सत्ता में आने पर वह इन ईंधनों पर कर घटाएगी।"

उधर, प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता अमीनुल खान सूरी ने मिश्रा के बयान पर पलटवार करते हुए कहा, "राज्य की मौजूदा भाजपा सरकार को पेट्रोल-डीजल पर कर घटाकर जनता को राहत देने से कौन रोक रहा है?" उन्होंने राज्य सरकार पर महंगाई पर काबू पाने में नाकाम रहने का आरोप लगाते हुए तंज कसा, "यह सरकार अब भी कमलनाथ से इस कदर डरी हुई है कि उसे हर बात में वह ही याद आते हैं।" 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement