मंदसौर: जिले में एक ऐसा मामला देखा गया है, जिसे देखकर आपकी भी हंसी नहीं रुकेगी। दरअसल, यहां पर गधों को गुलाब जामुन खिलाने का मामला सामने आया है। वहीं गधों को गुलाब जामुन खिलाए जाने के पीछे एक अनोखी वजह सामने आई है। बताया जा रहा है कि इलाके में कई दिनों से बारिश नहीं हो रही थी। पुरानी मान्यताओं के अनुसार बारिश करवाने के लिए कुछ दिनों पहले गधों से श्मसान में खेती करवाई गई थी। मान्यता है कि गधों से खेती कराए जाने के बाद बारिश होती है। इस बार भी ऐसा ही हुआ। वहीं बारिश होने के बाद उन्हीं गधों को फिर से पकड़कर उनका सम्मान किया गया और गुलाब जामुन भी खिलाया गया।
गधों का किया गया सम्मान
पूरा मामला मंदसौर जिले का है। यहां पर गधों को गुलाब जामुन की पार्टी देने का एक अनोखा मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार जुलाई माह बीत जाने के बाद भी जब इलाके में बारिश नहीं हुई तो पुरानी मान्यताओं के अनुसार गधों से खेती कराई गई। इसके लिए कुछ दिन पहले गधों से श्मशान में हल चलवाया गया था। इसके साथ ही खेत में नमक और उड़द की बुआई भी कराई गई। गधों से खेत में हल चलवाए जाने के बाद अब इलाके में बारिश हुए तो उन्हें फिर से बुलाकर गुलाब जामुन खिलाया गया। मान्यता है कि इंद्रदेव को प्रसन्न करने के लिए ऐसा पहले भी किया जाता रहा है।
स्थानीय लोगों में खुशी की लहर
इस मान्यता का पालन करने वाले लोगों का कहना है कि, अगर मंदसौर में अच्छी बारिश होती है तो गधों को गुलाब जामुन खिलाई जाती है। अब मंदसौर और आस-पास के इलाकों में झमाझम बारिश की शुरुआत हो गई है। इसलिए इन गधों को गुलाब जामुन खिलाई गई। एक बड़ी थाली में बहुत सारे गुलाब जामुन रखकर दोनों गधों को खिलाया गया। मान्यता है कि अच्छी बारिश के लिए कई तरह के टोटके किए जाते हैं, इसी में से यह भी एक है। वहीं इलाके में बारिश होने की वजह से ग्रामीणों और स्थानीय लोगों में खुशी की लहर है। (इनपुट- अशोक परमार)
यह भी पढ़ें-
शादी के जाल में फंसाने वाली लुटेरी दुल्हन गिरफ्तार, बेहोशी की दवा बरामद: जानें कैसे हुआ खुलासा