मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में बुधवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। सुबह करीब पांच बजे भारत पेट्रोलियम का डीजल से भरा एक टैंकर पलट गया। इस दौरान लोग डीजल लेने के लिए बर्तन लेकर वहां पहुंच गए थे। इसी दौरान टैंकर में बड़ा ब्लास्ट हो गया और वहां मौजूद लोगों के चीथड़े उड़ गए। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, वहीं 7 बच्चों समेत 22 लोग घायल हो गए।
मोगरगांव-गढ़ी रास्ते पर हुआ धमाका
हादसा बिस्टान थाना क्षेत्र के मोगरगांव-गढ़ी रास्ते पर अंजनगांव में हुआ। टर्न पर टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। उसके बाद ड्राइवर और क्लीनर वहां से भाग गए। टैंकर पलटने के करीब दो घंटे बाद धमाका हुआ। घायलों में 7 बच्चे और 13 महिला-पुरुष शामिल हैं। गंभीर रूप से घायल मरीजों को इंदौर रैफर किया गया है।
लड़की की मौके पर हुई मौत
गांव वालों के मुताबिक जब लोग टैंकर देखने पहुंचे, उस वक्त शॉर्ट सर्किट के कारण ब्लास्ट हो गया। हादसे के दौरान वहां मौजूद 20 साल की एक लड़की की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक अन्य ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।