Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. पुल नहीं होने से जान जोखिम में डाल रहे लोग, तस्वीरें बयां कर रही हैं ग्रामीणों का हाल

पुल नहीं होने से जान जोखिम में डाल रहे लोग, तस्वीरें बयां कर रही हैं ग्रामीणों का हाल

मध्य प्रदेश के मंदसौर से ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं, जो सरकारी सिस्टम पर कई सवाल खड़े करते हैं। कहीं लोग मुक्तिधाम तक जाने के लिए नदी पार करते हैं, तो कहीं ग्रामीण खेतों तक जाने के लिए लकड़ी का पुल बनाकर नाला पार कर रहे हैं।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Updated on: September 15, 2024 8:05 IST
बारिश ने ग्रामीणों की बढ़ाई मुसीबत- India TV Hindi
बारिश ने ग्रामीणों की बढ़ाई मुसीबत

मध्य प्रदेश के मंदसौर में बारिश के बाद नदी-नाले उफान पर हैं। इस बीच, कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आ रही हैं, जो सरकारी सिस्टम पर कई सवाल खड़े करते हैं। एक ओर जहां पुलिया के अभाव में जिंदगी की अंतिम राह भी मुश्किल भरी हो गई है, तो वहीं दूसरी ओर जुगाड़ का पुल बनाकर नाला पार करने को मजबूर हैं। 

मुक्तिधाम तक जाने के लिए नाला पार करते लोग

पहली तस्वीर मंदसौर जिले के दलौदा तहसील के मजेसरा नई आबादी गांव की है, जहां दिवंगत के अंतिम संस्कार के लिए ग्रामीणों को मुक्तिधाम तक जाने के लिए सोमली नदी को पार करना पड़ता है। पुलिया नहीं होने से लोग नदी में उतरकर मुक्तिधाम तक जाते हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार, हर साल मानसून से यह परेशानी शुरू हो जाती है, जो नदी में पानी होने तक रहती है। 

नदी उफान पर होने के कारण कई बार अंतिम संस्कार के लिए घंटों इंतजार भी करना पड़ता है। यह मुक्तिधाम सीधे पहुंचने का रास्ता है, जो गांव से महज 500 मीटर दूर है। वहीं, घूमकर जाने पर रास्ते की दूरी 2/3 किमी से ज्यादा हो जाती है। लिहाजा लोग ज्यादातर इसी शार्टकट मार्ग का इस्तेमाल करते हैं और इसे सुगम बनाने के लिए कई सालों से मांग भी कर रहे हैं।

अंतिम संस्कार के लिए नदी पार करते लोग

Image Source : INDIATV
अंतिम संस्कार के लिए नदी पार करते लोग

खेतों की राह में मुश्किल बना नाला 

वहीं, दूसरी तस्वीर जिले के ही शामगढ़ तहसील के सागोरिया गांव की है। यहां एक नाला जब लोगों के खेतों की राह में मुश्किल बना और सरकार ने मदद नहीं की, तो अपने निजी खर्च से लोगों ने लकड़ी से जुगाड़ का पुल बना लिया। अब ग्रामीण इसी जुगाड़ के पुल पर चलकर सगोरिया और चांदखेड़ी गांव तक का सफर कर रहे हैं। अब सवाल यह है कि क्या यह सही है? 

ग्रामीणों ने लकड़ी का बनाया पुल

Image Source : INDIATV
ग्रामीणों ने लकड़ी का बनाया पुल

तस्वीरों में देखा जा सकता है कि जुगाड़ के पुल के नीचे नाला बह रहा है। ऐसे में कभी भी यहां के लोग किसी हादसे का शिकार हो सकते हैं। बताया जा रहा है कि ग्रामीणों ने कई बार नाले पर पुल बनाने की मांग नेताओं और अधिकारियों से की। खुद सासंद और विधायक भी इस पुल से गुजर चुके हैं, बावजूद किसी ने नहीं सुनी। ऐसे में ग्रामीण जुगाड़ का यह पुल जान को जोखिम में डालने वाला है‌। ग्रामीणों का कहना है कि इसके अलावा अगर सड़क मार्ग का सहारा लेते हैं, तो 15-20 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता है। (रिपोर्ट- अशोक परमार)

ये भी पढ़ें- 

पटरी पार करते हुए ट्रेन से कट कर 3 महिलाओं की मौत, शादी में शामिल होने आई थीं

गडकरी को मिली थी प्रधानमंत्री पद की पेशकश, कर दिया इनकार; बोले- 'पीएम बनने की लालसा नहीं'

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement