Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. Madhya Pradesh Assembly Election Results 2023: MP की पाटन सीट पर बीजेपी ने फिर मारी बाजी, पुराने प्रत्याशियों में थी जंग

Madhya Pradesh Assembly Election Results 2023: MP की पाटन सीट पर बीजेपी ने फिर मारी बाजी, पुराने प्रत्याशियों में थी जंग

Madhya Pradesh Assembly Election Results 2023: मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले की पाटन विधानसभा सीट पर एक फिर पुराने उम्मीदवारों के बीच चुनावी जंग देखने को मिलेगी। बीजेपी ने अपने मौजूदा विधायक अजय विश्नोई को ही चुनावी मैदान में उतारा है,वहीं, कांग्रेस ने एक बार फिर नीलेश अवस्थी पर भरोसा जताया है।

Written By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Updated on: December 03, 2023 18:56 IST
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव नतीजे 2023- India TV Hindi
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव नतीजे 2023

Madhya Pradesh Assembly Election Results 2023: मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले की पाटन विधानसभा सीट पर बीजेपी और कांग्रेस में ही एक बार फिर चुनावी जंग दिखी। इसमें बीजेपी नेता अजय विश्नोई ने एक बार फिर बाजी मार ली। उन्हें 113223 वोट मिले। उन्होंने कांग्रेस के प्रत्याशी और पूर्व विधायक नीलेश अवस्थी को 30255 वोटों के मार्जिन से शिकस्त दी है। पाटन विधानसभा सीट पर 21 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे।

पिछले चुनाव के समीकरण

 2018 के विधानसभा चुनाव में यहां कुल 79.19 % वोट पड़े थे। पिछले चुनाव में यहां से बीजेपी जीत हासिल की थी। बीजेपी की ओर से अजय विश्नोई मैदान में उतरे थे। वहीं, उनके खिलाफ कांग्रेस ने 2013 के चुनाव के विजेता नीलेश अवस्थी को मैदान में उतारा था, लेकिन 2018 में कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा। बीजेपी के अजय विश्नोई को 100,443 वोट मिले, जबकि कांग्रेस के नीलेश अवस्थी के पाले में 73,731 वोट आए थे। बीजेपी ने 26,712 वोटों के अंतर से चुनाव जीता था।

2018 में किसकी बनी थी सरकार?

2018 के विधानसभा चुनाव में मध्य प्रदेश में 114 सीटें जीतकर कांग्रेस राज्य में सबसे बड़ी पार्टी बनी थी, जबकि 230 सदस्यीय विधानसभा में बीजेपी के खाते में 109 सीटें आई थीं। बाद में कांग्रेस ने 121 विधायकों के समर्थन का पत्र राज्यपाल को सौंपा था और कमलनाथ ने बतौर मुख्यमंत्री शपथ ली थी, लेकिन फिर डेढ़ साल बाद ही राज्य में नया राजनीतिक तूफान खड़ा हो गया, जब ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने समर्थक 22 विधायकों के साथ बीजेपी में शामिल हो गए। इससे बहुमत बीजेपी के पास पहुंच गया और शिवराज सिंह चौहान एक बार फिर सूबे के मुख्यमंत्री बन गए। इसके बाद मध्य प्रदेश में 28 सीटों पर उपचुनाव भी करवाए गए और बीजेपी ने उनमें से 19 सीटें जीतकर मैजिक नंबर के पार पहुंचने का कारनामा कर दिखाया।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement