Wednesday, February 19, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. पन्ना के जेके सीमेंट फैक्ट्री प्लांट में बड़ा हादसा, 4 मजदूरों की मौत, 15 घायल

पन्ना के जेके सीमेंट फैक्ट्री प्लांट में बड़ा हादसा, 4 मजदूरों की मौत, 15 घायल

पन्ना के जेके सीमेंट प्लांट में स्लैब गिरने से बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में चार मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, 15 लोग घायल बताए जा रहे हैं।

Reported By : Anurag Amitabh Edited By : Malaika Imam Published : Jan 30, 2025 12:09 IST, Updated : Jan 30, 2025 17:41 IST
जेके सीमेंट फैक्ट्री प्लांट में हादसा
जेके सीमेंट फैक्ट्री प्लांट में हादसा

मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के जेके सीमेंट फैक्ट्री प्लांट में एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें चार मजदूरों की मौत हो गई। हादसे में 15 लोग घायल हो गए, जिनमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, फैक्ट्री की एक यूनिट में भाड़ा गिरने से नीचे काम कर रहे मजदूरों पर मलबा गिर गया। इस हादसे में चार मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य घायल हो गए। 

छत की स्लैब डाली जा रही थी

जेके सीमेंट प्लांट में स्लैब गिरने के दौरान बड़ा हादसा हो गया। प्लांट में निर्माणाधीन हिस्से में छत की स्लैब डाली जा रही थी। इस दौरान सेंटरिंग गिर गई, जिसके चलते चार मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई और 15 घायल हो गए।

5 दर्जन से ज्यादा मजदूर कर रहे थे काम

बताया जा रहा है सीमेंट फैक्ट्री में पांच दर्जन से ज्यादा मजदूर काम कर रहे थे। पुलिस और प्रशासन की टीम ने मलबे में फंसे मजदूरों को निकाला। कमिश्नर वीरेंद्र सिंह रावत और डीआईजी ललित सकवार मौके पर मौजूद थे। राहत और बचाव कार्य जारी है। मजदूरों को आवाज लगा लगा कर पुकारा जा रहा है कि अंदर कोई दबा तो नहीं है। हादसे के सही कारण जानने के लिए प्रशासन पहुंच चुका है। वहीं, मृतकों और घायलों की सही संख्या की अभी तक पुष्टि नहीं हुई है।

घायलों को समुचित इलाज के निर्देश 

वहीं, घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश है। प्लांट के अंदर नहीं जाने देने से नाराज हो गए। इस हादसे को लेकर खजुराहो सांसद और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने जिला प्रशासन से बात की। हादसे में तत्काल सहायता पहुंचाने के निर्देश दिए गए। घायलों को समुचित इलाज के लिए भी निर्देश दिए गए।

(पन्ना से अमित सिंह राठौर की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें-

नितेश राणे के 'बुर्का बैन' की मांग पर प्यारे खान का पलटवार, RSS के बयान का भी किया जिक्र

चंडीगढ़ मेयर चुनाव आज, सिटिंग मेयर को हाई कोर्ट ने दी अंतरिम जमानत, अब डालेंगे वोट

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement