कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के खिलाफ मंगलवार को उज्जैन के जीवाजीगंज थाने में शिकायत की गई है। निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर और मौनी तीर्थ के पीठाधीश्वर सुमनानंद गिरि महाराज ने तुलसीदास जी को 'गंवार' बताने पर आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि प्रदीप मिश्रा के बयान से धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है। उन्होंने मिश्रा के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की है। उन्होंने एसपी प्रदीप शर्मा और कलेक्टर नीरज सिंह से भी इस मामले की शिकायत की है।
निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर बोले- भावनाओं को ठेस पहुंची
बता दें कि करीब एक हफ्ते पहले पंडित प्रदीप मिश्रा का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया था। वीडियो में वह कहते सुने जा रहे थे कि 'हमको कुछ नहीं आता, हम तुलसीदास जी की तरह गंवार हैं।'
इसके बाद उज्जैन में श्री मौनतीर्थ पीठ के पीठाधीश्वर स्वामी डॉ. सुमनानन्द गिरि महाराज ने थाने, कलेक्टर और एसपी को दिए आवेदन में लिखा, ''कुबेरेश्वरधाम के कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने बयान के माध्यम से श्रीरामचरितमानस के रचयिता गोस्वामी तुलसीदास को गंवार कहा है। मिश्रा जी खुद को गंवार मानें तो ठीक है, लेकिन महान संत तुलसीदास जी से अपनी तुलना करना उन्हें शोभा नहीं देता।''
'प्रदीप मिश्रा ने वैचारिक आस्था की हत्या की'
आगे उन्होंने लिखा, ''गोस्वामी तुलसीदास जी मेरे परम आराध्य हैं। प्रदीप मिश्रा जी ने वैचारिक आस्था की हत्या की है। इससे मैं अत्यंत व्यथित और अवसाद में हूं। इससे मेरी नितांत निजी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है। अगर कानूनी कार्रवाई नहीं की जाती है, तो कोर्ट की शरण लेनी पड़ेगी।''
जीवाजीगंज थाने के सब इंस्पेक्टर डीएस रावत ने कहा कि शिकायती आवेदन मिला है। इस मामले में जांच के बाद उचित करवाई की जाएगी।
(रिपोर्ट- प्रेम डोडिया)
यह भी पढ़ें-
VIDEO: उज्जैन के इस अनोखे मंदिर में चढ़ाई जाती है घड़ी, जानें क्या है इसकी मान्यता