Friday, December 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. पाकिस्तानी नागरिक ने इंदौर में रहकर की करोड़ों रुपये के पान मसाले की अवैध बिक्री, गिरफ्तार

पाकिस्तानी नागरिक ने इंदौर में रहकर की करोड़ों रुपये के पान मसाले की अवैध बिक्री, गिरफ्तार

एक अधिकारी के अनुसार, विदेश मंत्रालय को उसकी गिरफ्तारी की सूचना दे दी गई है। अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार 33 वर्षीय व्यक्ति पाकिस्तान के सिंध प्रांत के जैकबाबाद शहर का निवासी है।

Reported by: Bhasha
Published : June 05, 2020 8:00 IST
Pakistani National Arrested, Pakistani Pan Masala, Pakistani Arrested, Pakistani Arrested Indore
Image Source : PTI REPRESENTATIONAL Pakistani national arrested in Indore for illegal sale of pan masala worth crores.

भोपाल: मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और अन्य पड़ोसी राज्यों के कुछ हिस्सों में लॉकडाउन में भी अवैध तरीके से करोड़ों रुपये का पास मसाला बेचने के मामले में केंद्रीय जीएसटी आसूचना अधिकारियों ने पाकिस्तान के एक शख्स को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि भोपाल से करीब 195 किलोमीटर दूर इंदौर में माल एवं सेवा खुफिया महानिदेशालय (DGGI) के अधिकारियों ने बुधवार को आरोपी को गिरफ्तार किया जो दीर्घ अवधि के वीजा पर आया था।

‘तलाशी के दौरान जब्त हुआ बड़ा स्टॉक’

DGGI के अफसरों ने शनिवार और रविवार को इंदौर में आरोपी के 5 गोदामों और उसके घर पर एक साथ तलाशी अभियान चलाया और उसके बाद गिरफ्तारी हुई। DGGI, भोपाल जोन के अतिरिक्त महानिदेशक द्वारा जारी बयान के अनुसार, ‘तलाशी के दौरान करीब 2.25 करोड़ रुपये अनुमानित मूल्य के पान मसाला/तंबाकू का बेहिसाब स्टॉक जब्त किया गया।’ बयान के मुताबिक, गोदामों में पान मसाला/तंबाकू गुप्त तरीके से रखा मिला जिसे मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और अन्य पड़ोसी राज्यों के अनेक जिलों में बेचने के लिए रखा गया था।

’18.80 करोड़ के जीएसटी का लगा चूना’
वक्तव्य के अनुसार, आवासीय परिसरों पर तलाशी के दौरान 66.47 लाख रुपये की बेहिसाब नकदी भी जब्त की गई। इसमें कहा गया कि आरोपी ने अधिकारियों को दिए बयान में कबूल किया कि यह नकदी पान मसाला और तंबाकू की बिक्री से अर्जित हुई है जिसे बिना बिल तथा बिना GST भुगतान के बेचा जा रहा था। DGGI की प्रारंभिक जांच के आधार पर अनुमान लगाया गया है कि आरोपी और उसके साथियों ने करीब 40 करोड़ मूल्य के माल पर करीब 18.80 करोड़ रुपये की जीएसटी का चूना लगाया। यह माल अप्रैल 2019 से मई 2020 की अवधि में अवैध तरीके से नकद में बेचा गया।

’14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया आरोपी’
इतने बड़े पैमाने पर कर चोरी को देखते हुए राजस्व बचाने के लिहाज से अचल संपत्तियों और बैंक खातों की अस्थायी कुर्की की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। बयान में कहा गया, ‘इस प्रक्रिया के तहत आरोपी और उसके साथियों की 3 अचल संपत्तियां तथा 5 बैंक खाते अस्थायी रूप से बुधवार को कुर्क कर लिए गए।’ इसमें कहा गया कि आरोपी को बुधवार को गिरफ्तार किया गया तथा इंदौर में आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (DOW) अदालत के समक्ष पेश किया गया जिसने उसे 17 जून तक की 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। बयान के अनुसार, ‘डीजीजीआई की जांच में खुलासा हुआ है कि गिरफ्तार व्यक्ति पाकिस्तान का पासपोर्ट रखता है।’

‘विदेश मंत्रालय को दी गई गिरफ्तारी की सूचना’
एक अधिकारी के अनुसार, विदेश मंत्रालय को उसकी गिरफ्तारी की सूचना दे दी गई है। अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार 33 वर्षीय व्यक्ति पाकिस्तान के सिंध प्रांत के जैकबाबाद शहर का निवासी है। देश के अधिकतर राज्यों में गुटखा बिक्री पर पाबंदी है। कोरोना वायरस महामारी के कारण 25 मार्च से लगे लॉकडाउन में पूरे भारत में पान मसाला और तंबाकू उत्पादों की बिक्री और वितरण पर भी रोक लगी है। DGGI के बयान में कहा गया, ‘DGGI को मिले साक्ष्यों से संकेत मिलता है कि कुछ अवैध विक्रेताओं ने दुर्भागय से इस परिस्थिति का फायदा उठाया हो सकता है।’

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement