Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. दो टाइगर के बीच इलाके में वर्चस्व को लेकर हुई खूनी जंग, एक की गई जान

दो टाइगर के बीच इलाके में वर्चस्व को लेकर हुई खूनी जंग, एक की गई जान

मध्य प्रदेश के नौरादेही फॉरेस्ट सैंक्चुरी में बाघ एन-2और एन-3 से बीच इलाके के वर्चस्व के लिए लड़ाई हुई थी। इस जंग में एन-2 बाघ किशन जख्मी हुआ हुआ था, जिसकी बाद में मौत हो गई। इसके बाद वन विभाग के वन अधिकारियों और कर्मचारियों ने उसक अंतिम संस्कार किया।

Edited By: Swayam Prakash @swayamniranjan_
Published on: June 17, 2023 23:35 IST
one tiger died- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV नौरादेही फॉरेस्ट सैंक्चुरी में हुई खूनी जंग में एक टाइगर की मौत

मध्य प्रदेश में सागर जिले के नौरादेही फॉरेस्ट सैंक्चुरी में दो टाइगर में वर्चस्व को लेकर लड़ाई हुई, जिसमें टाइगर एन-2 घायल हो गया था, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी। इस खूनी संघर्ष में एन-2 घायल हुआ था, जिसका पन्ना टाइगर रिजर्व के डॉक्टरों द्वारा इलाज किया जा रहा था, इलाज के बाद से एन-2 के स्वास्थ्य में सुधार आया था, लेकिन सुबह वन विभाग की पेट्रोलिंग टीम ने एन-2 को देखा तो वह मृत पाया गया।

मृतक टाइगर का किया गया अंतिम संस्कार

इसके बाद ये सूचना वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। किशन की मौत की खबर सुनते ही CCFA के सिग डीएफ ओएमपी सिंह तत्काल घटना स्थल पर पहुंचे और उन्होंने पन्ना टाइगर रिजर्व के डॉक्टर गुप्ता को बुलाया। इसके बाद मृत किशन का डाक्टरों ने पोस्टमॉर्टम किया। किशन को पुष्प माला पहनाकर नौरादेही फॉरेस्ट सैंक्चुरी के जंगल में अंतिम संस्कार किया गया। इस अवसर पर नौरादेही अभ्यारण के सभी वन अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

पांच साल में पहली बार हुआ बाघों के बीच संघर्ष 
नौरादेही एसडीओ सेवाराम मलिक ने बताया कि प्रदेश के सबसे बड़े नौरादेही अभ्यारण्य में टेरिटरी को लेकर बाघों के बीच पहली बार पांच साल में संघर्ष देखने को मिला था, नौरादेही में बाघ एन-2 और एन-3 से बीच घमासान लड़ाई हुई थी। लड़ाई में एन-2 बाघ किशन जख्मी हुआ हुआ था। साल 2018 में शिफ्टिंग के बाद यह पहला मौका है जब नौरादेही फॉरेस्ट सैंक्चुरी में टेरिटरी को लेकर बाघों के बीच लड़ाई हुई थी। टाइगर एन-2 के चेहरे पर कुछ निशान पंजे के पाए गए थे, कुछ घाव भी हैं। पन्ना टाइगर रिजर्व के डॉक्टर और स्थानीय वेटरनरी डॉक्टर के द्वारा इलाज किया गया था।

(रिपोर्ट- टेकराम ठाकुर, सागर)

ये भी पढ़ें-

केजरीवाल के रिमोट कंट्रोल से चलती है पंजाब की सरकार? भगवंत मान ने आपकी अदालत में दिया जवाब

खुद को ही 'मान साहब' क्यों कहते हैं पंजाब के मुख्यमंत्री? आप की अदालत में बताई मजेदार बात
 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement