Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. Nursing College Scam: व्हिसलब्लोअर रवि परमार का स्टिंग वीडियो आया सामने, बोले- सारंग राजनीति का शिकार हो गया

Nursing College Scam: व्हिसलब्लोअर रवि परमार का स्टिंग वीडियो आया सामने, बोले- सारंग राजनीति का शिकार हो गया

मध्य प्रदेश नर्सिंग कॉलेज स्कैम मामले में नया मोड आ गया है। दरअसल अब व्हिसलब्लोअर रवि परमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें रवि परमार कहते दिख रहे हैं कि विश्वास सारंग राजनीति का शिकार हो गए हैं।

Reported By : Anurag Amitabh Edited By : Avinash Rai Updated on: July 20, 2024 8:59 IST
Nursing College Scam Whistleblower Ravi Parmar sting video surfaced he said Vishvas Sarang became a - India TV Hindi
Image Source : INDIA TV व्हिसलब्लोअर रवि परमार का स्टिंग वीडियो आया सामने

मध्य प्रदेश नर्सिंग कॉलेज घोटाला मामले में एक नया मोड़ आ गया है। देर शाम पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, व्हिसलब्लोअर रवि परमार और कांग्रेस नेता विवेक त्रिपाठी सीएम आवास नर्सिंग घोटाले के सबूत लेकर पहुंचे थे। रात में रवि परमार का वीडियो वायरल हुआ। भाजपा के मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा कि झूठ का झुनझुना बजाने वाली कांघ्रेस के दफ्तर पीएससी में नर्सिंग घोटाले कथित व्हिसलब्लोअर रवि परमार का स्टिंग वीडियो। भाजपा के मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने लिखा, "रवि परमार कह रहे हैं सारंग (विश्वास सारंग) राजनीति का शिकार हो गया, उसने कोई पैसा नहीं कमाया। राजा साहब दिग्विजय सिंह से लड़ाई ली उसने, राजा साहब के पीछे पड़ गया, राजा साहब के खिलाफ चुनाव प्रचार करने राजगढ़ गया, राजा साहब ने मुझसे कहां छोड़ेंगे नहीं उसको निपटाएंगे।"

रवि परमार का स्टिंग आया सामने

बता दें कि रवि परमार का एक स्टिंग वीडियो सामने आया है जिसे अशीष अग्रवाल ने शेयर कर कांग्रेस पर निशाना साधा है। रवि परमार का वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस अब बचाव में उतर चुकी है। वीडियो के वायरल होने के बाद कांग्रेस ने वायरल हो रहे वीडियो को AI से बनाया हुआ बताया। कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता अभिनव बरोलिया ने कहा कि भाजपा नितले स्तर की राजनीति कर रही है। वहीं व्हिसलब्लोअर रवि परमार ने वीडियो जारी करते हुए अपना पक्ष रखा है। उन्होंने कहा कि दबाव, प्रभाव और प्रलोभन से काम नहीं बना तो मुझ पर साइबर अटैक किया जा रहा है। AI का उपयोग करके एक कूटराचिता फर्जी वीडियो जारी कर पूरे मामले को मोडने की असफल कोशिश की जा रही है।

रवि परमान ने वीडियो शेयर कर दी सफाई

रवि परमार ने कहा कि मैं नर्सिग छात्रों की लड़ाई लड़ रहा हूं। मुझे गिराने की पहले भी कोशिश की गई, जेल भेजा गया, लाठियों से पीटा गया, हथकड़ी लगाकर घुमाया गया। 50 हजार तक के बॉन्ड भरवाकर मेरी आवाज दबाने की कोशिश की गई। पर जब वे सफल नहीं हुए तो नीचता पर उतर आए। मैं भाजपा नेताओं से पूछना चाहता हूं कि भिखू मात्रे नामक अकाउंट क्या भाजपा का आधिकारिक अकाउंट है। क्या इसकी सत्यता की आप जिम्मेदारी लेते हैं। अगर आपको वीडियो पर भरोसा है तो करिए, अपनी आईडी से पोस्ट करिए और तैयार रहिए मैं पूरी तथ्यों के साथ कोर्ट में लडूंगा। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement