Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. MP: भोपाल और इंदौर में कल से नाइट कर्फ्यू, 8 शहरों में रात 10 बजे के बाद बंद रहेंगे बाजार

MP: भोपाल और इंदौर में कल से नाइट कर्फ्यू, 8 शहरों में रात 10 बजे के बाद बंद रहेंगे बाजार

मध्य प्रदेश में बढ़ते कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने समीक्षा बैठक की।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: March 16, 2021 16:34 IST
MP: भोपाल और इंदौर में कल से नाइट कर्फ्यू, 8 शहरों में रात 10 बजे के बाद बंद रहेंगे बाजार- India TV Hindi
Image Source : PTI MP: भोपाल और इंदौर में कल से नाइट कर्फ्यू, 8 शहरों में रात 10 बजे के बाद बंद रहेंगे बाजार

भोपाल: मध्य प्रदेश में बढ़ते कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने समीक्षा बैठक की। बैठक में फैसला लिया गया कि कोरोना के नए मामलों को देखते हुए कल रात (यानी 17 मार्च) से भोपाल और इंदौर में नाइट कर्फ्यू लगाया जाएगा। यह नाइट कर्फ्यू अगले आदेश तक जारी रहेगा।

इसके अलावा प्रदेश के 8 शहरों- जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, रतलाम, छिंदवाड़ा, बुरहानपुर, बैतूल और खरगोन में रात 10 बजे के बाद बाजार बंद रहेंगे। हालांकि, इन शहरों में कर्फ्यू जैसी स्थिति नहीं रहेगी लेकिन 10 बजे के बाद बाजार अनिवार्य रूप से बंद किए जाएंगे। यह आदेश भी 17 मार्च से ही लागू होगा।

वहीं, इससे पहले 14 मार्च को मध्य प्रदेश सरकार द्वारा भोपाल, इंदौर सहित 14 जिला प्रशासनों को ज्यादा सावधानी बरतने को कहा गया था। इसके अलावा आदेश दिया गया था कि महाराष्ट्र से आने वाले यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाए और उन्हें 7 दिनों के जरूरी क्वारंटीन में भेजा जाए।

मध्य प्रदेश सरकार ने कहा था, "भोपाल, इंदौर और 12 अन्य जिलों के प्रशासन को अतिरिक्त सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं। महाराष्ट्र से आने वाले यात्रियों को थर्मल स्क्रीनिंग से गुजरना होगा और 7 दिनों के अनिवार्य क्वारंटीन से गुजरना होगा।" गौरतलब है कि पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र में कोरोना बहुत तेजी से बढ़ रहा है।

मध्य प्रदेश में मिले 797 नए केस

मध्य प्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 797 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 2,69,391 तक पहुंच गयी। इस दौरान राज्य में बीमारी से तीन और व्यक्तियों की मौत हुई है।

प्रदेश में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 3,890 हो गयी है। यह जानकारी मध्यप्रदेश स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने दी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सोमवार को कोविड-19 के 259 नये मामले इंदौर में आये, जबकि भोपाल में 199 नये मामले आये। 

अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में कुल 2,69,391 संक्रमितों में से अब तक 2,60,477 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये हैं और 5,024 मरीज़ों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। उन्होंने कहा कि सोमवार को 510 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement