Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. न्‍यूज
  4. मध्‍य प्रदेश: पूर्व सीएम शिवराज सिंह की 'बेटी' की मौत, सरकारी अस्‍पताल में तोड़ा दम

मध्‍य प्रदेश: पूर्व सीएम शिवराज सिंह की 'बेटी' की मौत, सरकारी अस्‍पताल में तोड़ा दम

मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह की दत्तक पुत्री भारती का कल विदिशा में निधन हो गया।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : July 19, 2019 11:44 IST
Shivraj Singh
Shivraj Singh

मध्‍य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह की दत्‍तक पुत्री भारती का कल विदिशा में निधन हो गया। अपनी गोद ली हुई बेटी भारती के निधन की खबर सुनकर विदिशा पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खुद को रोक नहीं पाए और उनकी आंखों से सहसा आंसू बहने लगे।

बता दें कि पिछले साल ही 1 मई को शिवराज सिंह चौहान ने विदिशा के मंदिर में गोद ली बेटी की शादी करवाई थी। बताया जा रहा है कि भारती की कमज़ोरी की वजह से इलाज चल रहा था। गुरुवार दोपहर अचानक उसे चक्कर आने लगे थे।जिसके बाद भारती को सरकारी अस्पताल ले जाया गया । अस्पताल में भारती को मृत घोषित कर दिया गया।  

परिजनों ने लगाया अस्‍पताल पर आरोप 

डॉक्टरों ने कहा,जिस वक्त भारती को अस्पताल लाया गया था तब तक उनकी सांसें थम चुकी थीं। अब परिजन अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं।

आश्रम में रहने वाली लड़कियों को लिया था गोद 

आपको बता दें, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विदिशा के एक आश्रम में रहने वाली बेटियों की पढ़ाई लिखाई के साथ ही उनके खाने पीने का खर्च भी उठाते हैं।

Related Video

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail