Friday, January 03, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. न्‍यूज
  4. तबलीगी जमात के चार लोगों ने झूठ बोलकर एसडीएम से हासिल किया ट्रैवल पास, मोबाइल डिटेल से खुला राज़

तबलीगी जमात के चार लोगों ने झूठ बोलकर एसडीएम से हासिल किया ट्रैवल पास, मोबाइल डिटेल से खुला राज़

यहां निजामुद्दीन से लौटे चार लोगों ने अपनी पहचान छुपाई और महाराष्ट्र के अमरावती से वापसी का ट्रैवल पास भी हासिल कर लिया।

Reported by: Anurag Amitabh @anuragamitabh
Updated : April 09, 2020 13:36 IST
MP Coronavirus Update in Hindi
Image Source : AP Tablighi Jamaat booked for misleading administration in Chindwada MP

निजामुद्दीन मरकज़ में शामिल हुए तबलीगी जमात के सदस्य देश भर में कोरोना वायरस के प्रमुख स्रोत के रूप में सामने आए हैं। प्रशासन मुस्तैदी से जमातियों की धरपकड़ का प्रयास कर रहा है। लेकिन मरकज़ में शामिल हुए लोग प्रशासन की आंखों में धूल झोंकने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं। ताजा मामला मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से सामने आया है। यहां निजामुद्दीन से लौटे चार लोगों ने अपनी पहचान छुपाई और महाराष्ट्र के अमरावती से वापसी का ट्रैवल पास भी हासिल कर लिया। लोगों की शिकायत पर जब प्रशासन ने कॉल ट्रेसिंग की तब पता चला के ये निजामुद्दीन मरकज़ से लौटे हैं। फिलहाल पुलिस ने चारों पर मामला दर्ज कर लिया है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार छिंदवाड़ा के सौंसर से एक परिवार के 4 लोग तब्लीगी जमात निजामुद्दीन से आए थे। इनको 28 मार्च को अमरावती से सौंसर आने की अनुमति सौंसर एसडीएम नें दी थी । लेकिन ये लोग प्रशासन और पुलिस को झूठ बोलते रहे कि वे अमरावती से धार्मिक यात्रा करके आए हैं। ये लोग खुलेआम घर और इलाके में घूमते रहे। अब पुलिस ने धारा 269,188 भादवि, 51 आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहतअब्दुल वाजिद, मौहम्मद साकिव, मौहम्मद साजिद, इसकी पत्नी साविया परवीन के खिलाफ मामला दर्ज किया है। 

MP Tablighi Jamaat Latest News in Hindi

Image Source : INDIA TV
Letter of SDM

जब एसडीएम की अनुमति देने का लेटर वायरल हुआ तब आनन फानन में पुलिस ने इनकी कॉल डिटेल निकाली और जिसमे पता चला कि ये लोग तब्लीगी जमात में शामिल हुए थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर चारो को छिंदवाड़ा भेज दिया है। इस बीच बिना जांच किए एसडीएम द्वारा अनुमति देने की भी आलोचना हो रही है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement