Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. न्‍यूज
  4. ग्वालियर के म्यूजियम से 400 साल पुरानी अष्टभुजीय देवी प्रतिमा चोरी, दिशाहीन सीसीटीवी पर उठे सवाल

ग्वालियर के म्यूजियम से 400 साल पुरानी अष्टभुजीय देवी प्रतिमा चोरी, दिशाहीन सीसीटीवी पर उठे सवाल

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में स्थित गूजरी महल म्यूजियम से 400 साल पुरानी अष्टभुजीय देवी प्रतिमा चार जनवरी को चोरी हो गई।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: January 06, 2020 9:30 IST
Gwalior- India TV Hindi
Gwalior

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में स्थित गूजरी महल म्यूजियम से 400 साल पुरानी अष्टभुजीय देवी प्रतिमा चार जनवरी को चोरी हो गई। गूजरी महल के प्रभारी और पुरातत्व विभाग के उप संचालक के.एल.डाबी ने बताया कि करीब 20 सेंटीमीटर ऊंचाई वाली यह प्रतिमा करीब 400 वर्ष पुरानी है और बेशकीमती है। 

डाबी ने कहा कि चोरी चार जनवरी को उस समय हुई, जब वहां सुरक्षा में तैनात कर्मचारी 10 मिनट के लिए कहीं चला गया। डाबी ने बताया कि वैसे तो म्यूजियम में दो सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, लेकिन जहां प्रतिमा रखी थी, वो हिस्सा सीसीटीवी के कैमरे के कवरेज में नहीं आ रहा था। 

बहोड़ापुर थाना प्रभारी वाई एस तोमर ने बताया कि प्रतिमा चोरी की रिपोर्ट दर्ज की गई है और पूरे मामले की जांच की जा रही है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement