Monday, November 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. MP: घर में सो रहा था पूरा परिवार, बारिश से ढह गया मकान, 3 साल की बच्ची समेत 2 की मौत, 5 घायल

MP: घर में सो रहा था पूरा परिवार, बारिश से ढह गया मकान, 3 साल की बच्ची समेत 2 की मौत, 5 घायल

मध्य प्रदेश के कई जिलों में बारिश हो रही है। बारिश के चलते कच्चे मकानों में सीढ़न आ गई है। नरसिंगपुर जिले में मकान गिरने से 2 लोगों की मौत गई। इस पर सरकार ने पीड़ित परिवार के लिए मुआवजे का ऐलान किया है।

Edited By: Dhyanendra Chauhan @dhyanendraj
Updated on: August 03, 2024 14:09 IST
घर घिरने से बच्ची समेत 2 की मौत- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO घर घिरने से बच्ची समेत 2 की मौत

देश के अलग-अलग हिस्सों में जमकर बारिश हो रही है। बारिश के चलते पहाड़ी राज्यों और जिलों में भूस्खलन की घटनाएं बढ़ गई हैं। वहीं, मैदानी इलाकों में बारिश के चलते कच्चे घर गिर रहे हैं। ऐसा ही मामला मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले से सामने आया है। जहां एक गांव में लगातार बारिश के बाद मकान ढहने से एक परिवार के 2 बच्चों की मौत हो गई। परिवार के पांच अन्य लोग घायल हो गए हैं। यह जानकारी शनिवार को एक अधिकारी ने दी। 

जब परिवार सो रहा था, तब हुआ हादसा

गाडरवारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सिविल सर्जन राकेश बोहरे ने बताया कि यह घटना शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात को गाडरवारा तहसील के रामपुरा गांव में हुई। उन्होंने बताया कि जब कच्चा मकान गिरा, तब उसमें रहने वाला परिवार सो रहा था। बोहरे के मुताबिक, 3 साल की बच्ची और 17 साल के लड़के की मौत हो गई, जबकि ग्रामीणों ने मलबे से पांच लोगों को बचा लिया। 

सरकार ने किया मुआवजे का ऐलान

घर के मालिक पवन नामदेव ने बताया कि घटना के समय उनके परिवार के सभी सदस्य सो रहे थे। इस घटना पर कैबिनेट मंत्री और स्थानीय विधायक राव उदय प्रताप सिंह ने कहा कि अधिकारियों को पीड़ित परिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने और उन्हें पंचायत भवन में आश्रय देने के निर्देश दिए गए हैं। पीड़ित परिवार को तत्काल एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। 

स्थानीय लोग अपने घर को लेकर हैं डरे

इस घटना के बाद से जिले के बाकी कच्चे घरों के ढहने का खतरा मंडरा रहा है। बारिश के चलते कच्चे घरों में सीढ़न बैठ गई है। इससे छत और दीवारों को गीली होने के साथ गिरने का डर है। स्थानीय लोग भारी बारिश के बीच डर के साए में अपने कच्चे घरों में रह रहे हैं।

भाषा के इनपुट के साथ

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement