कांग्रेस नेता और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा इस वक्त मध्य प्रदेश से गुजर रही है। इस बीच, राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने एक बार फिर राहुल गांधी पर हमला बोला है। बता दें कि हाल ही कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर शामिल हुई थीं, इसे लेकर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि हम इस यात्रा से और क्या उम्मीदर कर सकते हैं।
'सच आखिरकार सामने आ ही गया'
मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगे। उन्होंने कहा, "भारत जोड़ो यात्रा में 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे का लाइव ट्वीट किया गया। सच आखिरकार सामने आ ही गया। हम इस यात्रा से और क्या उम्मीद कर सकते हैं, जिसमें स्वरा भास्कर और कन्हैया कुमार जैसे लोग भाग ले रहे हैं?"
इससे पहले राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए नरोत्तम मिश्रा ने कहा था कि राहुल गांधी को समझना चाहिए कि हमारा भारत स्वरा भास्कर, कन्हैया कुमार और सुशांत सिंह जैसों के साथ पद यात्रा करने से नहीं जुड़ता। गृह मंत्री ने कहा था कि भारत तब जुड़ता है जब धारा 370 हटाई जाती है, CAA लागू होता है, तीन तलाक जैसी कुप्रथा खत्म की जाती है।
स्वरा भास्कर को लेकर बीजेपी का हमला
गौरतलब है कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में अब तक कई फिल्मी दुनिया के सितारे शामिल हो चुके हैं। इस बीच, गुरुवार को भारत जोड़ो यात्रा में बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर भी शामिल हुई थीं। इस दौरान उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे इस अभियान से जुड़ें। वहीं, बीजेपी ने स्वरा भास्कर के यात्रा में शामिल होने पर प्रहार करते हुए उन्हें राष्ट्र विरोधी मानसिकता वाली व्यक्ति बताया।