मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले के सिवनी मालवा क्षेत्र में एक 6 साल की बच्ची का अपहरण कर उसके साथ कथित तौर पर बलात्कार करने का मामला सामने आया है। इसके बाद आरोपियों द्वारा मासूम बच्ची की हत्या कर दी गई। एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि घटना गुरुवार रात को हुई और आरोपी अजय धुर्वे को दिन में गिरफ्तार कर लिया गया। इंस्पेक्टर अनूप उइके ने कहा, धुर्वे बच्ची के परिवार का परिचित है और वह उस समय घर में घुसा जब बच्ची और उसके परिजन सो रहे थे। इसी दौरान उसने बच्ची का अपहरण किया, उसके साथ बलात्कार किया और फिर गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी।
मासूम बच्ची का किया बलात्कार, फिर हत्या कर शव फेंका
मासूम बच्ची की हत्या करने के बाद आरोपी ने शव को भोर में नहर के पास एक सुनसान स्थान पर फेंक दिया। इस घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। इस बीच पीड़िता के परिजनों ने अपने घर के पास एक चौराहे पर विरोध-प्रदर्शन किया और धुर्वे को फांसी की सजा देने की मांग की। बता दें कि बीते दिनों भोपाल के पीथमपुरा इलाके में यूनियन कार्बाइड का जहरीला कचरा लाने के विरोध में खूब हंगामा देखने को मिला था। इसके बाद हालात को काबू करने के लिए धारा 163 लगा दी गई। इस दौरान पीथमपुरा में शुक्रवार की सुबह पथराव शुरू हो गया।
भोपाल में आया यूनियन कार्बाइड का जहरीला कचरा
इस दौरान पुलिस और जनता फिर आमने-सामने हो गए। सड़कों पर इस दौरान बड़े-बड़े पत्थर दिखाई दे रहे थे। हजारों की तदादा में लोग सड़क पर उतर आए। इससे पहले बेकाबू भीड़ को संभालने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा था। ऐसे में जब शाम तक मामला शांत नहीं हुआ तो पूरे शहर में धारा 163 लगा दी गई। बता दें कि भोपाल गैस कांड के 40 साल बाद यूनियन कार्बाइड कारखाने का 337 टन जहरीला कचरा गुरुवार की सुबह इंदौर के पास स्थित पीथमपुर की एक इंडस्ट्रियल वेस्ट डिपोजिट यूनिट में पहुंचा दिया गया था। लोगों की मांग है कि इस कचरे के निपटान की व्यवस्था पीथमपुर से हटाकर कहीं और की जाए।
(इनपुट-भाषा)