![narmada river water level rise after ater release fromn dam devotees stranded in river](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
ओमकारेश्वर बांध से पानी छोड़े जाने के कारण नर्मदा नदी का जलस्तर बढ़ गया है। ऐसे में आज नर्मदा नदी में नहा रहे 20 से ज्यादा लोग पानी से घिर गए हैं। जलस्तर बढ़ने के कारण नदी में फंसे इन लोगों ने जैसे तैसे चट्टान पर चढ़कर अपनी जान बचाई। हालांकि बाद में प्रशासन द्वारा सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। बताया गया है कि रविवार की सुबह बड़ी संख्या में श्रद्धालु नर्मदा नदी में स्नान करने पहुंचे थे। ये वे लोग थे जो अलग अलग स्थानों से ओंकारेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना करने के लिए आए हुए ते। लेकिन अचानक बांध से पानी छोड़े जाने के कारण नर्मदा नदी का जलस्तर बढ़ गया और ये लोग वहीं फंस गए।
नर्मदा नदी में फंसे कई लोग
नदी में जलस्तर के बढ़ने के कारण उसने नहा रहे लोगों में अफरा-तफरी मच गई और घबराए और अवाक हुए लोगों ने मदद के लिए चीखना-चिल्लाना शुरू कर दिया। वहीं कुछ लोग अपनी जान बचाने के लिए पास के ही चट्टानों पर चढ़ गए। श्रद्धालुओं की चीख-पुकार सुनकर गोताखोरों और वहां मौजूद लोगों ने पानी में फंसे लोगों को बचाने के लिए अभियान चलाया और सभी ने मिलकर चट्टान के सहारे अपनी जान बचा रहे श्रद्धालुओं को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
चेतावनी मिली फिर भी किया नजरअंदाज
इस मामले पर अधिकारियों का कहना है कि एनएचडीसी द्वारा बिजली उत्पादन के लिए तीन से चार टरबाइन सुबह शुरू की गई थी। इससे पूर्व लोगों को अलर्ट रहने के लिए सायरन भी बजाया गया था। बांध से पानी छोड़े जाने से पूर्व लोगों को अलर्ट किया गया व लोगों को पानी में नहीं नहाने की भी सलाह दी गई थी। बावजूद इसके कुछ लोग नहीं माने और नर्मदा नदी में नहाते रहे। इसका नतीज यह हुआ कि नर्मदा नदी में जलस्तर बढ़ा और कई लोग पानी में फंस गए।
(इनपुट-आईएएनएस)