Saturday, January 03, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. शिवपुरी में आसमान से गिरी खतरनाक रहस्यमयी चीज, दो कमरे हुए तबाह, कार भी हुई क्षतिग्रस्त; VIDEO

शिवपुरी में आसमान से गिरी खतरनाक रहस्यमयी चीज, दो कमरे हुए तबाह, कार भी हुई क्षतिग्रस्त; VIDEO

मध्य प्रदेश के शिवपुरी में एक शिक्षक अपने दोनों बच्चों के साथ घर में बैठकर खाना खा रहे थे। इसी दौरान उनके घर की छत पर से गुजरे एक हेलीकॉप्टर से कोई पार्टीकल गिरा, जिससे मकान के दो कमरे, चौक आदि पूरी तरह से ध्वस्त हो गया।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Apr 25, 2025 12:54 pm IST, Updated : Apr 25, 2025 01:03 pm IST
shivpuri- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV मकान और कार क्षतिग्रस्त

मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले की पिछोर तहसील से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां ठाकुर बाबा कॉलोनी में अचानक आसमान से एक बम जैसी भारी धातु की वस्तु गिरने से हड़कंप मच गया। यह घटना मनोज सगर के मकान पर हुई। मकान के दो कमरे, एक बाइक और कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।

इलाके के ऊपर चक्कर लगाते देखा गया हेलीकॉप्टर

हैरान करने वाली बात यह है कि जिस हेलीकॉप्टर या एयरक्राफ्ट से यह वस्तु गिरी, वह इलाके के ऊपर चक्कर लगाता देखा गया। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह हेलीकॉप्टर या जेट किस संस्था का है। यह वायुसेना का है या किसी अन्य एजेंसी से जुड़ा हुआ है, ये अभी पता नहीं चल पाया है। घटना के वक्त मकान में चार लोग मौजूद थे, लेकिन गनीमत रही कि सभी लोग सुरक्षित हैं।

जानकारी के अनुसार शिक्षक मनोज सगर अपने दोनों बच्चों के साथ घर में बैठकर खाना खा रहे थे। इसी दौरान घर की छत पर से गुजरे एक हेलीकॉप्टर से कोई पार्टीकल गिरा, जिससे मकान के आगे के दो कमरे, चौक आदि पूरी तरह से ध्वस्त हो गया।

स्थानीय लोगों में युद्ध शुरू होने की चर्चा

सूचना मिलते ही मौके पर तहसीलदार एसडीएम और एसडीओपी पुलिस टीम के साथ पहुंचे और हालात का जायजा ले रहे हैं। प्रशासन ने इस रहस्यमयी वस्तु की जांच शुरू कर दी है। वहीं, लोगों के बीच इस घटना को लेकर दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों द्वारा इस घटना को पहलगाम में हुई घटना के बाद युद्ध से जोड़ने की बात भी कही जा रही है।

देखें वीडियो-

आपको बता दें कि ग्वालियर में एयरफोर्स का ट्रेनिंग सेंटर है जहां से अक्सर ट्रेनी एयरफोर्स सैनिक अपने प्रशिक्षण के लिए शिवपुरी जिले में भी प्रवेश करते हैं। सूत्रों की माने तो उन्हीं विमानों से कुछ गिरा और यह घटना हो गई। बताया भी जा रहा है कि जब यह घटना हुई तब विमान की आवाज आकाश से सुनी गई थी।

(रिपोर्ट- केके दुबे)

यह भी पढ़ें-

पहलगाम हमले के बाद भारत-पाक सीमा पर तनाव, रातभर गोलीबारी, लॉन्चपैड पर 150 से ज्यादा आतंकी

जम्मू-कश्मीर के बांदीपुरा में एक आतंकी ढेर, मुठभेड़ में 2 जवान भी घायल; सेना ने दहशतगर्दों को घेरा

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। मध्य-प्रदेश से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement