Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. मध्य प्रदेश में Coronavirus से सात और लोगों की मौत, सामने आए संक्रमण के 621 नए मामले

मध्य प्रदेश में Coronavirus से सात और लोगों की मौत, सामने आए संक्रमण के 621 नए मामले

मध्य प्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण से सात और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 3,648 हो गयी है। राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी के 621 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या 2,44,647 तक पहुंच गयी। 

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : January 04, 2021 21:58 IST
MP sees 621 new COVID-19 cases, 857 recoveries; 7 die
Image Source : PTI मध्य प्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण से सात और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 3,648 हो गयी है।

भोपाल: मध्य प्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण से सात और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 3,648 हो गयी है। राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी के 621 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या 2,44,647 तक पहुंच गयी। मध्य प्रदेश के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया, ‘‘पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से इंदौर में तीन और भोपाल, खरगोन, उज्जैन एवं राजगढ़ में एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है।’’

Related Stories

उन्होंने बताया, ‘‘राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 887 मौत इंदौर में हुई हैं, जबकि भोपाल में 584, उज्जैन में 103, सागर में 148, जबलपुर में 242 एवं ग्वालियर में 205 लोगों की मौत हुई हैं। बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं।’’ अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में सोमवार को कोविड-19 के 107 नये मामले इंदौर जिले में आये, जबकि भोपाल में 175 नये मामले आये। 

उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 2,44,647 संक्रमितों में से अब तक 2,32,390 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये हैं और 8,609 मरीज़ों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। उन्होंने कहा कि सोमवार को 857 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। 

इस बीच भारत में स्थिति नियंत्रण में आती दिख रही है। यहां कोरोना वायरस पर दो अच्छी खबरें हैं। दरअसल, बीते कुछ दिनों से देखा जा रहा है कि भारत में नए कोरोना वायरस के केस कम मिल रहे हैं और एक्टिव मामलों की संख्या भी घट रही है। 

भारत में कोविड-19 के हर रोज नए मामलों की संख्या में कमी आने से उपचाराधीन मामलों की संख्या भी लगातार घटती जा रही है। उपचाराधीन मामले संक्रमण के कुल मामलों का 2.36 फीसदी है तथा अधिक संख्या में नमूनों की जांच के चलते संक्रमण की दर भी घटकर 5.89 फीसदी रह गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement