भोपाल: मध्य प्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण से 77 और व्यक्तियों की मौत हुई है जबकि प्रदेश में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 7,069 हो गयी है। राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी के 5,921 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 7,37,306 तक पहुंच गयी। प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी । अधिकारी ने बताया कि मध्य प्रदेश में यह लगातार आठवां दिन है जब संक्रमण के 10,000 से कम मामले आये हैं। इससे संकेत मिलते हैं कि राज्य सरकार द्वारा कोरोना कर्फ्यू लगाने समेत उठाये गये अन्य कदमों से प्रदेश में कोरोना संक्रमण में कमी आ रही है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में सोमवार को कोविड-19 के 1307 नये मामले इंदौर में आये, जबकि भोपाल में 657, ग्वालियर में 201, उज्जैन में 232 एवं जबलपुर में 421 नये मामले आये। अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में कुल 7,37,306 संक्रमितों में से अब तक 6,41,254 मरीज स्वस्थ हो गये हैं और 88,983 मरीजों का इलाज चल रहा है। उन्होंने कहा कि सोमवार को कोविड-19 के 11,513 रोगी स्वस्थ हुए हैं।
वहीं राज्य में कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित इंदौर जिले के अलग-अलग अस्पतालों में फिलहाल ब्लैक फंगस (म्यूकर माइकोसिस) के 120 से ज्यादा मरीज भर्ती हैं लेकिन इनके इलाज में आवश्यक एम्फोटेरिसिन-बी इंजेक्शनों के कथित रूप से बाजार में उपलब्ध नहीं होने के चलते तीमारदारों को खासी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे ही एक तीमारदार तौसीफ शेख ने बताया, "मेरे मामा सादिक शेख ब्लैक फंगस संक्रमण के चलते एक निजी अस्पताल में भर्ती हैं। मैं उनके लिए एम्फोटेरिसिन-बी इंजेक्शन की तलाश में दवा बाजार में पिछले दो दिन से भटक रहा हूं। लेकिन मुझे यह इंजेक्शन कहीं नहीं मिल पा रहा है।"
इस बीच, राज्य के जल संसाधन मंत्री और इंदौर जिले में कोविड-19 की रोकथाम के प्रभारी तुलसीराम सिलावट ने कहा, "मैंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को बताया है कि जिले में ब्लैक फंगस पैर पसार रहा है और अलग-अलग स्थानीय अस्पतालों में इस बीमारी के 122 मरीज भर्ती हैं।" उन्होंने कहा कि ब्लैक फंगस के मरीजों के लिए एम्फोटेरिसिन-बी इंजेक्शनों का इंतजाम करने के प्रयास जारी हैं। शासकीय महात्मा गांधी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय के डीन संजय दीक्षित ने बताया, "हमने एम्फोटेरिसिन-बी के 500 इंजेक्शन भोपाल से मंगाए हैं।इन्हें हमारे महाविद्यालय से सम्बद्ध सरकारी अस्पतालों में भर्ती 59 मरीजों को लगाना शुरू कर दिया गया है।"
ये भी पढ़ें
- फिर बढ़ सकती है भारत-चीन के बीच तकरार, ड्रैगन उठाने जा रहा यह कदम
- बंगाल के मुस्लिम बहुल क्षेत्र में BJP को बड़ी सफलता, विधानसभा चुनाव से पहले जीता 'मालदा'
- पुरुष ने नहीं हवा ने किया गर्भवती, 1 घंटे में बेटी को दिया जन्म, महिला का अजीबोगरीब दावा
- Work From Home के साइड इफेक्ट्स, Live मीटिंग में पत्नी करने लगी पति को Kiss, मच गया बवाल