Friday, December 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के 37 नए मामले, अब तक लगभग 1.75 करोड़ लोगों को लगाये गये वैक्सीन

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के 37 नए मामले, अब तक लगभग 1.75 करोड़ लोगों को लगाये गये वैक्सीन

मध्य प्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण से 19 और व्यक्तियों की मौत के साथ ही अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 8,936 हो गयी है। राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी के 37 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 7,89,733 हो गयी।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : June 28, 2021 21:42 IST
MP sees 37 COVID-19 cases, 19 deaths, 138 recoveries
Image Source : PTI मध्य प्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण से 19 और व्यक्तियों की मौत हो गयी। 

भोपाल: मध्य प्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण से 19 और व्यक्तियों की मौत के साथ ही अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 8,936 हो गयी है। राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी के 37 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 7,89,733 हो गयी। मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि प्रदेश के 52 जिलों में से 37 जिलों में पिछले 24 घंटों में एक भी नया कोरोना संक्रमित व्यक्ति नहीं पाया गया। 

अधिकारी ने कहा कि प्रदेश में सोमवार को कोविड-19 के छह नए मामले इंदौर में आए, जबकि भोपाल में 11 नए मामले सामने आए। उन्होंने बताया कि प्रदेश में कुल 7,89,733 संक्रमितों में से अब तक 7,80,101 मरीज स्वस्थ हो गए हैं और 696 मरीजों का इलाज चल रहा है। अधिकारी ने कहा कि सोमवार को कोविड-19 के 138 रोगी स्वस्थ हुए।

इस बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अब तक प्रदेश की लगभग 1.75 करोड़ आबादी को कोविड-19 रोधी वैक्सीन लगाकर उन्हें सुरक्षा कवच प्रदान किया जा चुका है। मध्य प्रदेश जनसंपर्क विभाग के एक अधिकारी ने चौहान के हवाले से कहा, ‘‘अब तक प्रदेश की लगभग पौने दो करोड़ आबादी को वैक्सीन लगाया जा चुका है। इनमें से स्वास्थ्य कर्मचारियों और अग्रिम मोर्चे के 10.24 लाख कर्मचारियों को वैक्सीन की पहली खुराक और 67,030 को दूसरी खुराक मिल चुकी है। 

उन्होंने कहा, "इसी प्रकार 18 से 44 वर्ष के 83.30 लाख लोगों को पहली खुराक और 13.95 लाख को दूसरी खुराक मिल चुकी है। वहीं 45 वर्ष से अधिक आयु के 80.90 लाख लोगों को पहली खुराक और 15.44 लाख लोगों को वैक्सीन की दूसरी खुराक मिल चुकी है।’’

चौहान ने बताया कि प्रदेश में वैक्सीनेशन का कार्य निरन्तर जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा और सहयोग से वैक्सीनेशन में मध्य प्रदेश देश में अग्रणी राज्य बना है। देश में एक साथ 21 जून को 86 लाख से अधिक लोगों ने वैक्सीन लगवाए। इसी दिन मध्य प्रदेश में 16 लाख से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाए गये। 

ये भी पढ़ें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail