Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. मध्य प्रदेश में सामने आए कोरोना वायरस के 2,422 नए मामले, 68 लोगों की मौत

मध्य प्रदेश में सामने आए कोरोना वायरस के 2,422 नए मामले, 68 लोगों की मौत

मध्य प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,422 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 7,69,696 तक पहुंच गयी।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: May 25, 2021 22:32 IST
MP sees 2,422 new COVID-19 cases, 7,373 recoveries; CM says recovery rate 92.68% now- India TV Hindi
Image Source : PTI मध्य प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,422 नए मामले सामने आए।

भोपाल: मध्य प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,422 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 7,69,696 तक पहुंच गयी। राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से प्रदेश में 68 और व्यक्तियों की मौत हुई है। प्रदेश में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 7,686 हो गयी है। यह जानकारी मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने दी है। 

उन्होंने कहा कि प्रदेश में सोमवार को कोविड-19 के 648 नये मामले इंदौर में आये, जबकि भोपाल में 529 एवं जबलपुर में 115 नये मामले आये। अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में कुल 7,69,696 संक्रमितों में से अब तक 7,13,376 मरीज स्वस्थ हो गये हैं और 48,634 मरीजों का इलाज चल रहा है। उन्होंने कहा कि मंगलवार को कोविड-19 के 7,373 रोगी स्वस्थ हुए हैं। 

इस बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सभी के सहयोग से प्रदेश में कोरोना संक्रमण नियंत्रण में आ गया है और एक जून से प्रदेश में अनलॉक की प्रक्रिया आरंभ हो रही है। चौहान ने ट्विटर में जारी एक वीडियो में कहा, ‘‘मंत्रिपरिषद के सभी साथियों, प्रदेश की जनता, सभी आपदा प्रबंधन समितियों, जन-प्रतिनिधियों के अथक प्रयासों, निरंतर सहयोग और कड़ी मेहनत से कोरोना संक्रमण नियंत्रण में आया है।’’ 

उन्होंने इन समन्वित प्रयासों के लिए सभी का आभार माना। चौहान ने कहा, ‘‘कोरोना के प्रकरण लगातार कम होते जा रहे हैं। मध्यप्रदेश कोरोना को नियंत्रित करने की स्थिति में आता जा रहा है। आज (मंगलवार को) 2,422 मामले आये जबकि स्वस्थ हुए व्यक्तियों की संख्या 7,373 है। स्वस्थ होने की दर लगातार बढ़ रही है और संक्रमण मुक्त होने की दर 92.68 प्रतिशत हो गया है।’’

उन्होंने कहा कि सोमवार को 15 जिलों आगर-मालवा, भिण्ड, अशोकनगर, अलीराजपुर, खण्डवा, बड़वानी, बुरहानपुर, मण्डला, झाबुआ, नरसिंहपुर, सिंगरौली, निवाड़ी, डिण्डौरी, शाजापुर, टीकमगढ़ में कोरोना के प्रकरण 10 से कम आए हैं। भिंड और आगर मालवा में तो मात्र एक-एक केस आया है।

चौहान ने कहा कि प्रदेश को तीसरी लहर से बचाने के लिए आवश्यक रणनीति बनानी होगी। कोविड अनुकूल व्यवहार के अंतर्गत मास्क पहनने, दूरी बनाए रखने, बार-बार हाथ धोने और भीड़ नहीं लगाने जैसे नियमों को अपने व्यवहार का भाग बनाना होगा। इससे संक्रमण और कोरोना प्रभावितों की संख्या एकदम से नहीं बढ़ेगी। यह रणनीति समाज के सहयोग के बिना संभव नहीं है। 

ये भी पढ़ें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement