Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. मध्य प्रदेश में सामने आए कोरोना वायरस के 10 नए मामले, किसी की मौत नहीं

मध्य प्रदेश में सामने आए कोरोना वायरस के 10 नए मामले, किसी की मौत नहीं

मध्य प्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 10 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 7,91,970 तक पहुंच गयी।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : August 09, 2021 21:59 IST
MP sees 10 COVID-19 cases; over 5 lakh vaccinated
Image Source : PTI मध्य प्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 10 नए मामले सामने आए।

भोपाल: मध्य प्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 10 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 7,91,970 तक पहुंच गयी। यह जानकारी मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने दी है। अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में प्रदेश में किसी भी व्यक्ति की कोरोना वायरस से मौत नहीं हुई है। प्रदेश में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 10,514 है। प्रदेश में वर्तमान में कोरोना वायरस के केवल 149 उपचाराधीन मरीज है। 

उन्होंने बताया कि प्रदेश में कुल 7,91,970 कोरोना संक्रमितों में से अब तक 7,81,307 मरीज स्वस्थ हो गये हैं। अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में सोमवार को 5,02,475 लोगों को कोरोना वायरस वैक्सीन लगाए गये। इसी के साथ प्रदेश में अब तक 3,54,12,763 लोगों को वैक्सीन लग चुके हैं। वहीं, बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने कहा कि मध्य प्रदेश का कोरोना वायरस संक्रमण कुछ नहीं बिगाड़ सकता क्योंकि राज्य के मुख्यमंत्री 'शिव' और बीजेपी के प्रदेश इकाई के अध्यक्ष 'विष्णु' हैं।

वर्तमान में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हैं जबकि विष्णु दत्त शर्मा प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष हैं। विपक्षी दल कांग्रेस ने कहा कि सामान्य मृत्यु दर से अधिक प्रदेश में इस साल जनवरी से मई तक 3.28 लाख मौतें हुई हैं, इसके बावजूद इस तरह के बयान देकर बीजेपी नेता केवल अपनी पार्टी कार्यकर्ताओं की वाहवाही लेने में लगे हुए हैं। रविवार को चुघ ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘ मध्य प्रदेश का कोरोना क्या बिगाड़ लेगा जिस प्रदेश का प्रदेश अध्यक्ष विष्णु और मुख्यमंत्री शिव हो।’’ 

चुघ राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान में शामिल होने यहां प्रदेश बीजेपी कार्यालय में आए थे। चुघ ने कहा कि इस साल दिसंबर तक देश के स्वास्थ्य केंद्रों में कोविड-19 वैक्सीन की 135 करोड़ खुराक पहुंच जाएंगी। इस बीच, प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता भूपेंद्र गुप्ता ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि उसके नेता सिर्फ अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं की तालियां हासिल करने के लिए इस तरह बोलते हैं।

ये भी पढ़ें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement