Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के 17 नए मामले, सप्ताह में सिर्फ पांच दिन खुलेंगे सरकारी कार्यालय

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के 17 नए मामले, सप्ताह में सिर्फ पांच दिन खुलेंगे सरकारी कार्यालय

मध्य प्रदेश में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 17 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या 7,91,721 पहुंच गयी है। प्रदेश में पिछले 24 घंटों में किसी भी व्यक्ति की कोविड-19 से मौत नहीं हुई है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : July 22, 2021 21:14 IST
MP reports 17 COVID-19 cases, no deaths; over 9.5 lakh get vaccine jab
Image Source : PTI मध्य प्रदेश में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 17 नए मामले सामने आए।

भोपाल: मध्य प्रदेश में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 17 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या 7,91,721 पहुंच गयी है। प्रदेश में पिछले 24 घंटों में किसी भी व्यक्ति की कोविड-19 से मौत नहीं हुई है। प्रदेश में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 10,512 है। प्रदेश में वर्तमान में केवल 185 मरीज उपचाराधीन हैं। मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में कुल 7,91,721 संक्रमितों में से अब तक 7,81,024 मरीज स्वस्थ हो गये हैं। अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में बृहस्पतिवार को 9,56,443 लोगों को कोविड वैक्सीन लगाया गया। इसके साथ ही प्रदेश में अब तक 2,66,12,378 लोगों को वैक्सीन लगाया जा चुका है। 

वहीं, राज्य में कोरोना वायरस की मौजूदा स्थिति को देखते हुए शिवराज सरकार ने सभी सरकारी कार्यालयों में पांच दिवस सप्ताह कामकाज की व्यवस्था 31 अक्टूबर तक के लिए बढ़ा दी है। आधिकारिक सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यहां बताया कि इस संबंध में पूर्व में जारी आदेश 31 जुलाई तक प्रभावी था। 

सूत्रों ने बताया, ‘‘कोविड-19 महामारी की रोकथाम और एहतियात के तौर पर प्रदेश के सभी सरकारी कार्यालयों में 31 अक्टूबर तक पांच दिन (सोमवार से शुक्रवार) कामकाज होगा।’’ मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के बीच यात्री बसों की अंतरराज्यीय आवाजाही पर लगे प्रतिबंध को भी 28 जुलाई तक के लिए बढ़ा दिया गया है। प्रदेश के अतिरिक्त परिवहन आयुक्त अरविंद सक्सेना ने बुधवार को इस संबंध में आदेश जारी किया। इससे पहले इस संबंध में जारी आदेश 21 जुलाई तक प्रभावी था। 

प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, मध्य प्रदेश में बुधवार को कोविड-19 के 15 नए मामले दर्ज किए गए है। इसके साथ ही इस संक्रमण मामलों की संख्या बढ़कर 7,91,704 हो गई है। बुधवार को प्रदेश में इस बीमारी से किसी की मौत होने की सूचना नहीं मिली है। प्रदेश में अब तक इस बीमारी से 10,512 लोगों की मौत हुई है।

ये भी पढ़ें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement