Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. मध्य प्रदेश में सामने आए Coronavirus के 774 नए मामले, संक्रमण से 12 लोगों की मौत

मध्य प्रदेश में सामने आए Coronavirus के 774 नए मामले, संक्रमण से 12 लोगों की मौत

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से 12 और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 3,682 हो गयी है। राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी के 774 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या 2,46,822 तक पहुंच गयी।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : January 07, 2021 21:32 IST
MP records 774 new COVID-19 cases, 750 recoveries; 12 die
Image Source : PTI मध्य प्रदेश में बहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण से 12 और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 3,682 हो गयी है।

भोपाल: मध्य प्रदेश में बहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण से 12 और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 3,682 हो गयी है। राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी के 774 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या 2,46,822 तक पहुंच गयी। राज्य के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया, ‘‘पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से इंदौर में पांच और ग्वालियर, भोपाल, खरगोन, सागर, रतलाम, विदिशा एवं मुरैना में एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है।’’

Related Stories

उन्होंने बताया, ‘‘राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 900 मौत इंदौर में हुई हैं, जबकि भोपाल में 587,उज्जैन में 103, सागर में 149,जबलपुर में 243 एवं ग्वालियर में 209 लोगों की मौत हुई हैं। बाकी लोगों की मौत अन्य जिलों में हुई हैं।’’

अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में बहस्पतिवार को कोविड-19 के 190 नये मामले इंदौर जिले में सामने आये, जबकि भोपाल में 213 नये मामले सामने आये। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 2,46,822 संक्रमितों में से अब तक 2,34,612 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये हैं और 8,528 मरीज़ों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। उन्होंने कहा कि बुधवार को 750 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

इस बीच देश में कोरोना का टीकाकरण कार्यक्रम शुरू होने से पहले 8 जनवरी को सभी जिलों में ड्राई रन किया जाएगा। इससे पहले, 2 जनवरी को पूरे देश में टीकाकरण का ड्राई रन किया गया था। 

वैक्सीनेशन के लिए पहला ड्राई रन 28 और 29 दिसंबर को देश के 4 राज्यों में कुछ जगहों पर किया गया था। पंजाब, असम, गुजरात और आंध्र प्रदेश में ड्राई रन को लेकर अच्छे रिजल्ट सामने आए थे, जिसके बाद सरकार ने पूरे देश में ड्राई रन को लागू करने का फैसला किया था और अब एक बार फिर सरकार ने ड्राई रन कराने का फैसला लिया है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement