Sunday, November 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. MP News: पति अपनी गर्लफ्रेंड के साथ भागा तो पत्नी ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट, कहा- ढूंढने वाले को दूंगी इनाम

MP News: पति अपनी गर्लफ्रेंड के साथ भागा तो पत्नी ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट, कहा- ढूंढने वाले को दूंगी इनाम

MP News: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अरवलिया सोलंकी निवासी एक शख्स विक्रमगढ़ आलोट की रहने वाली एक लड़की को लेकर 17 अगस्त को भाग गया।

Written By: Rituraj Tripathi @rocksiddhartha7
Published on: September 14, 2022 12:35 IST
MP News- India TV Hindi
Image Source : REPRESENTATIVE PICTURE MP News

Highlights

  • पति अपनी गर्लफ्रेंड के साथ भागा
  • पत्नी ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट
  • ढूंढने वाले को इनाम देने का ऐलान

MP News: मध्य प्रदेश के रतलाम से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके अपने पति को खोजने वाले को इनाम देने की बात कही है। महिला ने अपने पोस्ट में लिखा है कि उसका पति अपनी गर्लफ्रेंड के साथ भाग गया है और 2 लाख रुपए कैश, ज्वेलरी और बाइक भी साथ लेकर गया है। महिला की शिकायत के बाद पुलिस उसके पति को ढूंढ रही है। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अरवलिया सोलंकी निवासी एक शख्स विक्रमगढ़ आलोट की रहने वाली एक लड़की को लेकर 17 अगस्त को भाग गया। उसने अपने घर से 2 लाख रुपए कैश, कीमती ज्वेलरी और मोटरसाइकिल भी गायब कर दी।

पीड़ित पत्नी ने पति और उसकी प्रेमिका के खिलाफ दर्ज कराई FIR

पीड़ित पत्नी ने अपने पति और उसकी प्रेमिका के खिलाफ 5 सितंबर को FIR दर्ज करवाई। पीड़िता का कहना है कि उसने अपने पति को सजा दिलाने के लिए फेसबुक पर पोस्ट किया है। वह लड़कियों को अपने जाल में फंसाता है, ऐसे में लड़कियों के जीवन को बर्बाद होने से बचाएं क्योंकि वह एक शातिर बदमाश है। 

पीड़िता ने ये भी लिखा कि मेरा पति अपनी पत्नी और 2 बच्चों को छोड़कर एक लड़की के साथ भागा है। ऐसे में इसकी सूचना दें।

SDOP ने क्या कहा 

इस मामले में एसडीओपी सवेरा अंसारी ने बताया कि एक महिला ने शिकायत दर्ज करवाई है कि उसका पति अपनी गर्लफ्रेंड के साथ भाग गया है। पीड़िता ने पति द्वारा मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना देने के बात कही है। इस मामले में आईपीसी की धारा 498 ए, 294 और 323 में एफआईआर दर्ज की गई है। मामले की जांच की जा रही है और आरोपी को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement