Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. MP News: नौकरी से निकाला तो 7 कर्मचारियों ने कंपनी के बाहर खा लिया जहर, कई महीनों से नहीं मिली थी सैलरी

MP News: नौकरी से निकाला तो 7 कर्मचारियों ने कंपनी के बाहर खा लिया जहर, कई महीनों से नहीं मिली थी सैलरी

MP News: कंपनी में काम करने वाले इन कर्मचारियों को प्रबंधन ने काम न होने की बात कहकर पिछले कुछ महीनों से सैलरी भी नहीं दी थी और बुधवार को इन्हें नौकरी से भी निकाल दिया गया।

Written By: Deepak Vyas @deepakvyas9826
Published : Sep 02, 2022 7:11 IST, Updated : Sep 02, 2022 8:24 IST
Poison
Image Source : INDIA TV Poison

Highlights

  • कर्मचारियों को काम से निकाल दिया था, कंपनी मालिक लापता
  • नौकरी जाने पर दबाव में खाया जहरीला पदार्थ
  • इंदौर पुलिस ले रही है बयान, मरीजों की हालत स्थिर

MP News: एमपी की बिजनेस सिटी इंदौर में नौकरी से निकाले जाने पर एक निजी कंपनी 7 कर्मचारियों ने कंपनी के बाहर सामूहिक रूप से जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की है। यह घटना गुरुवार की है। सभी कर्मचारियों को शहर के एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि इन्हें कई महीनों से सैलरी भी नहीं मिली थी। 

कर्मचारियों को काम से निकाल दिया था, कंपनी मालिक लापता

बताया जा रहा है कि कंपनी ने हाल ही में सातों कर्मचारियों को काम से निकाल दिया था, जिसके चलते उन्होंने ये कदम उठाया। फिलहाल सभी कर्मचारियों को इंदौर के एमवाय अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां इलाज जारी है। आत्महत्या करने वालों में  राजेश मेमियोरिया, देवीलाल करेडिया, दीपक सिंह, जमनाधर विश्वकर्मा, रवि करेड़िया, जितेंद्र धमनिया, शेखर वर्मा शामिल हैं। कर्मचारियों के जहर खाने की घटना के बाद से ही कंपनी मालिक रवि बाफना और पुनीत अजमेरा लापता हैं। इंदौर की परदेशीपुरा पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है।

नौकरी जाने पर दबाव में खाया जहरीला पदार्थ

पुलिस का कहना है कि सभी की हालत स्थिर है। उधर, इस मामले में मरीज के परिजनों का कहना है कि कंपनी मालिक ने नई कंपनी ओपन की है। ये कहा गया था कि निकाले गए कर्मचारियेां को इस कंपनी में काम मिलेगा, लेकिन ऐसा नहीं किया गया। तब दबाव में जहर खाने का कदम कर्मचारियों ने उठाया।

'बाहर के शहरों से बुला लिए थे कर्मचारी, इसलिए काम से निकाला'

कंपनी के एक कर्मचा​री ने बताया कि मालिक ने उन्हें पुरानी कंपनी से निकालकर यह कहा कि बाणगंगा में जो दूसरी कंपनी में उसमें काम करिए। और न जाने पर कहा कि छुट्टी मना लो। कंपनी ने हमारी जगह दिल्ली, मुंबई, कोलकाता से नए लोगों को लाए हैं और हमें नौकरी से निकाल दिया है। तब हताशा में जहरीला पदार्थ खाने का कदम उठाया।

पुलिस ले रही है बयान, मरीजों की हालत स्थिर

उप निरीक्षक अजय सिंह कुशवाहा थाना परदेशी पुरा ने बताया कि अस्पताल से सात लोगों के जहर खाने की सूचना मिली थी। फिलहाल बयान लिए जा रहे हैं आगे की कार्रवाई उसके आधार पर की जाएगी। डॉक्टर के अनुसार सभी मरीजों की स्थिति अभी स्थिर है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement