Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. MP News : एमपी में महिला एसडीएम और BJP के पूर्व विधायक के बीच जमकर हुई तू-तड़ाक, वीडियो वायरल

MP News : एमपी में महिला एसडीएम और BJP के पूर्व विधायक के बीच जमकर हुई तू-तड़ाक, वीडियो वायरल

MP News : उज्जैन (Ujjain) के बड़नगर तहसील की एसडीएम (SDM) निधि सिंह और भाजपा (BJP) के पूर्व विधायक शांतिलाल धाबाई के बीच तू-तड़ाक का वीडियो सामने आया है।

Reported By: Anurag Amitabh @@anuragamitabh
Published on: July 14, 2022 13:19 IST
Ujjain SDM Nidhi Singh- India TV Hindi
Image Source : TWITTER Ujjain SDM Nidhi Singh

Highlights

  • पानी निकासी को लेकर SDM और विधायक की बहस
  • विधायक ने काम रोकने को कहा तो बिफर पड़ीं एसडीएम
  • कमलनाथ के मीडिया को-ऑर्डिनेटर ने ट्वीट किया वीडियो

MP News : मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में 24 घंटे में दो सरकारी अधिकारियों के बिगड़ैल बोल सामने आए हैं। मंगलवार को जहां शिवपुरी के उप निर्वाचन अधिकारी और एडीएम का वीडियो वायरल (Viral Video) हुआ जिसमें वह लोकतंत्र का मजाक उड़ाते नजर आ रहे थे।वही मंगलवार को ही उज्जैन (Ujjain) के बड़नगर तहसील की एसडीएम (SDM) निधि सिंह और भाजपा (BJP) के पूर्व विधायक शांतिलाल धाबाई के बीच तू-तड़ाक का वीडियो सामने आया।

पूर्व विधायक ने एसडीएम से काम रोकने को कहा

बताया जा रहा है मामला पानी निकासी को लेकर था एसडीएम निधि सिंह पानी निकासी के लिए अवरोध हटाने पहुंची थी तभी पूर्व विधायक अपने समर्थकों के साथ वहां पहुंचे और एसडीएम को काम रोकने को कहा। काफी देर तक चली बहस के बाद गर्मा गर्मी हुई और एसडीएम अपना आपा खो बैठी और उन्होंने पूर्व विधायक से तू-तड़ाक शुरू कर दी।

'तू कौन होता है यह पूछने वाला'

बताया जा रहा है पूर्व विधायक शांतिलाल ने एसडीएम से अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए कहा था कितने दिन नौकरी करोगी।जिसके जवाब में एसडीएम ने गुस्से में आपा खोते हुए जवाब दिया 'तमीज से बात करो, निकलो यहां से तू कौन होता है यह पूछने वाला कि कितने दिन नौकरी करूंगी,हिम्मत हो तो हटा कर दिखा दे नौकरी से,चल निकाल कर दिखा,चल दफा हो यहां से।'

कमलनाथ के मीडिया कोऑर्डिनेटर ने ट्वीट किया वीडियो

मामला सामने आते ही पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के मीडिया कोऑर्डिनेटर और मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष नरेंद्र सालूजा ने ट्वीट करते हुए लिखा भाजपा सरकार में अधिकारियों का जनता और जनप्रतिनिधियों के प्रति ऐसा ही रवैया है ।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement