Highlights
- दलित युवक का आरोप- 'कुर्सी पर बैठा तो कर दी पिटाई'
- पीड़ित व्यक्ति गंभीर रूप से घायल
- पुलिस अधिकारी रघु केसरी ने आरोप का खंडन किया
MP News: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में 30 वर्षीय एक दलित व्यक्ति के परिवार ने आरोप लगाया है कि ग्राम पंचायत के कार्यालय में कुर्सी पर बैठने पर कुछ लोगों ने उसे बुरी तरह मारा पीटा है। लेकिन बिजावर के अनुविभागीय पुलिस अधिकारी रघु केसरी ने सोमवार को इस आरोप का खंडन करते हुए कहा कि कुर्सी पर बैठने के लिए आदमी को नहीं पीटा गया बल्कि शनिवार को हुई यह घटना उस आदमी और आरोपी के बीच दुश्मनी के कारण हुई। उन्होंने बताया कि पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश की कर रही है। पीड़ित व्यक्ति की पत्नी और पंचायत के एक अधिकारी ने कहा कि जिला मुख्यालय से करीब 10 किलोमीटर दूर मटगुआन थाना क्षेत्र के चौका गांव में हुई इस घटना में पीड़ित व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। पत्रकारों से बात करते हुए पीड़िता की पत्नी ने आरोप लगाया कि शनिवार को ग्राम पंचायत कार्यालय में कुर्सी पर बैठने की बात पर रोहित सिंह ठाकुर ने उसके पति की बुरी तरह से पिटाई कर दी। महिला ने आरोप लगाया कि ठाकुर और उसके साथियों की पिटाई से उसका पति गंभीर रुप से घायल हो गया।
'कुर्सी पर बैठने पर ठाकुर ने आपत्ति की'
महिला ने कहा कि उसे अपने परिवार की सुरक्षा का डर है। उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। चौका ग्राम पंचायत सचिव अरविंद कुमार अहिरवार ने कहा कि पीड़ित व्यक्ति शनिवार को कपिल धारा योजना के तहत कुएं के निर्माण के लिए कागजात जमा करने के लिए कार्यालय आया था। उन्होंने भी यह दावा किया कि पीड़ित के कुर्सी पर बैठने पर ठाकुर ने आपत्ति की और उसके साथ मारपीट की। उन्होंने कहा कि रविवार को ठाकुर दो अन्य लोगों के साथ पीड़ित के घर पहुंचा और इसी बात को लेकर पीड़ित से फिर मारपीट की।
पीड़ित के सिर में गंभीर चोटें आई है
अहिरवार ने कहा कि पीड़ित के सिर में गंभीर चोटें आई है, हाथ में फ्रैक्चर और शरीर के अन्य हिस्सों में भी चोटें आई हैं। उसका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। गांव के सरपंच कृष्ण गोपाल अहिरवार ने दावा किया कि पीड़ित को इसलिए पीटा गया क्योंकि वह पंचायत कार्यालय में कार में आया और वहां कुर्सी पर बैठ गया। उन्होंने कहा कि कुर्सी पर बैठने को लेकर शनिवार को हुए विवाद के बाद रविवार शाम को आरोपी अन्य लोगों के साथ फिर से पीड़ित के घर पहुंचा और उसकी पिटाई की।