Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. MP News : भोपाल-मंडीदीप हाईवे का एक हिस्सा धंसा, इंजीनियर सस्पेंड, निर्माण एजेंसी को किया ब्लैक लिस्ट

MP News : भोपाल-मंडीदीप हाईवे का एक हिस्सा धंसा, इंजीनियर सस्पेंड, निर्माण एजेंसी को किया ब्लैक लिस्ट

MP News : पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते 24 जुलाई की रात कलियासोत बांध के गेट खोले गए थे। पानी के अत्यधिक बहाव के बाद रोड धंस गई।

Reported By: Anurag Amitabh @@anuragamitabh
Published : Jul 26, 2022 13:26 IST, Updated : Jul 26, 2022 13:26 IST
Bhopal road damage
Image Source : ANURAG AMITABH Bhopal road damage

Highlights

  • हाईवे का 40 मीटर हिस्सा धंसा
  • इंजीनियर को किया गया सस्पेंड
  • ठेकेदार से वसूली जाएगी मरम्मत की लागत

MP News : भोपाल (Bhopal) से मंडीदीप (Mandideep) जाने वाली नेशनल हाईवे-12 का एक हिस्सा धंस जाने की घटना को प्रदेश सरकार ने गंभीरता से लेते हुए बड़ी कार्रवाई की है। कलियासोत नदी पर बने पुल की एप्रोच सर्विस रोड का 40 मीटर का हिस्से के धंस गया था। इस मामले में सरकार ने मध्य प्रदेश सड़क विकास निगम के प्रबंधक एसपी दुबे को सस्पेंड कर दिया है, वहीं तत्कालीन जिला प्रबंधक पवन अरोड़ा और डीके जैन के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई शुरू करने के निर्देश दिए हैं। वहीं निर्माण एजेंसी सीडीएस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड नई दिल्ली और इसके अथॉरिटी इंजीनियर थीम इंजीनियरिंग सर्विस को ब्लैक लिस्ट करते हुए दंडात्मक कार्रवाई के निर्देश भी दिए हैं।

मई 2021 में पूरा हुआ था निर्माण

भोपाल-जबलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग-12 पर गोहरगंज से भोपाल के बीच फोरलेन सड़क का निर्माण 2017 में शुरू हुआ था और मई 2021 में इसे पूरा किया गया था। 48.72 किलोमीटर की इस सड़क पर तीन बाईपास 4 ग्रेड सेपरेटर पांच अंडर पास तीन बड़े पुल 13 छोटे पुल और 32 पुलियाओं का निर्माण हुआ था। इसके निर्माण कार्य की जिम्मेदारी मध्य प्रदेश सड़क विकास निगम को भारत सरकार से प्राप्त स्वीकृति मिलने के बाद सौंपी गई थी। निगम ने इसके निर्माण की जिम्मेदारी सीडीएस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड नई दिल्ली को दी थी और इसके अथॉरिटी इंजीनियर थीम इंजीनियरिंग सर्विस जयपुर नियुक्त किए गए थे।

इंजीनियर सस्पेंड, निर्माण कंपनी ब्लैक लिस्टेड

ऐसे में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते 24 जुलाई की रात कलियासोत बांध के गेट खोले जाने के चलते पानी के तेज बहाव के कारण कलियासोत नदी पर बने पुल की एप्रोच सर्विस रोड के किनारे बनाई गई लगभग 40 मीटर लंबी रिटेनिंग वॉल गिर गई जिससे एक तरफ की सर्विस लेन पर कटाव हो गया। मामले में कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई लेकिन सरकार पर कई सवाल खड़े हुए जिसके चलते सरकार ने आनन-फानन में इंजीनियर को निलंबित करते हुए कंपनी को ब्लैक लिस्ट कर दिया।

वरिष्ठ अधिकारियों ने किया निरीक्षण

पुल धंसने की खबर के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग और परिवहन मंत्रालय भारत सरकार के रिजनल ऑफिसर के साथ मध्य प्रदेश सड़क विकास निगम के प्रबंध संचालक और वरिष्ठ अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। इन अधिकारियों की अनुशंसा पर आठ लेन में से 4 लेन की सड़क को अस्थाई रूप से बंद कर दिया गया और बाकी के चार लेन में आवागमन शुरू किया गया।

मरम्मत का पूरा खर्च ठेकेदार से वसूला जाएगा

मध्य प्रदेश सड़क विकास निगम ने पानी का बहाव तेज होने के कारण सुरक्षा की दृष्टि से लगभग 25 हजार बोरियों से रेत भरकर कटाव स्थल की पिचिंग का काम शुरू कर दिया है जिससे और अधिक नुकसान से बचा जा सके। यथास्थिति बहाल करने में करीब 4 महीने का समय लगने की संभावना है जिसका पूरा खर्चा ठेकेदार को उठाना होगा। वहीं  इस मामले में IIT रुड़की के दो इंजीनियर पूरे निर्माण कार्य और उसकी गुणवत्ता और डिजाइन की जानकारी लेकर विभाग को रिपोर्ट सौंपेंगे। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement