Highlights
- दिग्विजय सिंह को 'गुंडा कांग्रेस' का अध्यक्ष बनाया जाए
- शिवराज सरकार में कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने लिखा सोनिया गांधी को पत्र
- जिला पंचायत भोपाल के कार्यालय में अधिकारियों के साथ मारपीट का आरोप
MP News: मध्य प्रदेश में जिला पंचायत अध्यक्ष के निर्वाचन के बाद बीजेपी और कांग्रेस में ठन गई है। शुक्रवार को भोपाल में हुए जिला पंचायत अध्यक्ष के निर्वाचन के दौरान कांग्रेस ने कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने बीजेपी सरकार के मंत्रियों और विधायकों द्वारा धांधली करने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया था। प्रदर्शन में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह समेत पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी और तमाम कांग्रेसी कार्यकर्ता शामिल थे, इसी दौरान उनका एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें दिग्विजय सिंह असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस का कॉलर पकड़े हुए दिखाई दिए थे। इस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंडिया टीवी से बातचीत के दौरान सोनिया गांधी और राहुल गांधी से जवाब मांगा था। वहीं, अब शिवराज सिंह चौहान सरकार के मंत्री विश्वास सारंग ने सोनिया गांधी को पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने कहा है दिग्विजय सिंह ने असामाजिक तत्वों को साथ लेकर जिला पंचायत भोपाल के कार्यालय में आतंक मचाते हुए पुलिस अधिकारियों के साथ झूमा झटकी और मारपीट की है, उनके इस आचरण को देखते हुए आपको उन्हें 'गुंडा कांग्रेस' का अध्यक्ष बना देना चाहिए।
शुक्रवार को मध्य प्रदेश में हुए जिला पंचायत अध्यक्षों के चुनाव में 51 जिलों में से 41 में बीजेपी समर्थित अध्यक्षों को जीत मिली है कांग्रेस का आरोप है इन चुनावों में बीजेपी ने धांधली कर जिला पंचायत अध्यक्षों को अपनी ओर शामिल कर अध्यक्ष बनवाए हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार को भोपाल के जिला पंचायत कार्यालय में सुबह से ही पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, विधायक पीसी शर्मा, विधायक आरिफ मसूद जुट गए थे। कांग्रेस के इन सभी नेताओं का विवाद बीजेपी विधायक और नेताओं को अंदर प्रवेश दिए जाने पर हुआ, जिसके चलते कांग्रेस नेता और पुलिस के बीच झूमा झटकी भी हुई थी।
विश्वास सारंग ने सोनिया गांधी को लिखा पत्र
मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय और जिला पंचायत चुनाव के दौरान आपकी पार्टी के वरिष्ठ नेता, पूर्व मुख्यमंत्री और सांसद श्री दिग्विजय सिंह के आचरण के सम्बन्ध में आपका ध्यान आकर्षित करना चाहता हूं। कल संपन्न हुए भोपाल जिला पंचायत चुनाव के दौरान तो उन्होंने अति कर दी। श्री दिविवजय सिंह ने असामाजिक तत्वों को साथ लेकर कल जिला पंचायत भोपाल के कार्यालय के सामने भारी आतंक मचाया। उन्होंने न सिर्फ चुने हुए प्रतिनिधियों को चुनाव में भाग लेने से रोकने का प्रयास किया बल्कि पुलिस अधिकारियों के साथ झूमा झटकी और मारपीट भी की जिसकी फोटो संलग्न हैं। श्री दिग्विजय सिंह इसके पूर्व भी जवानों के साथ मारपीट कर चुके हैं। भोपाल नगर निगम चुनाव के दौरान भी उन्होंने इसी तरह का बताव किया था जिसके कारण जनता ने कांग्रेस को बुरी तरह से नकार दिया था।
श्री दिग्विजय सिंह लोकतंत्र को इसी तरह से कुचलते रहे हैं. क्योंकि वे कभी भी राधोगढ़ और राजगढ़ के चुनाव ईमानदारी से नहीं जीते हैं हमेशा इसी तरह की गुंडागर्दी कर पोलिंग बूथों को लूटकर चुनाव जीते हैं। अब जनता को उनकी इस गुण्डागर्दी का मुंहतोड़ जवाब देने लगी है, इसलिए वे लगातार चुनाव हार रहे हैं। श्री दिग्विजय सिंह के गुण्डागर्दी वाले आचरण को देखते हुए मेरी आपसे सलाह है कि उन्हें गुन्डा कांग्रेस का अध्यक्ष बना दिया जाये।