Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. MP News : दूल्हे को बुलडोजर पर बैठकर बारात निकालना पड़ा भारी, केस दर्ज

MP News : दूल्हे को बुलडोजर पर बैठकर बारात निकालना पड़ा भारी, केस दर्ज

MP News : पुलिस ने दूल्हे के साथ बुलडोजर ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज किया है और 5,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया है।

Edited by: Niraj Kumar @nirajkavikumar1
Updated : June 24, 2022 14:34 IST
Representational Image
Image Source : PIXABAY.COM Representational Image

Highlights

  • दूल्हे और बुलडोजर ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज
  • पुलिस ने 5 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया

MP News : बारात में दूल्हे को आपने बड़ी-बड़ी आलिशान गाड़ियों या फिर पारंपरिक तौर पर बग्गी में या घोड़े पर बैठा देखा होगा। लेकिन मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के एक सिविल इंजीनियर बुलडोजर (Bulldozer,) लेकर बारात में निकल पड़ा। अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए बुलडोजर में बैठकर दुल्हन लेने पहुंचना उसके लिए महंगा पड़ गया। पुलिस ने दूल्हे के साथ बुलडोजर ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज किया है और 5,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया है। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी शुक्रवार को दी। 

बैतूल के झल्लार गांव की घटना

दरअसल उत्तरप्रदेश और मध्यप्रदेश सहित देश के कुछ राज्यों में अवैध मकानों एवं प्रतिष्ठानों पर बुलडोजर चलाए जाने के बीच बैतूल जिले के झल्लार गांव का रहने वाला सिविल इंजीनियर अंकुश जायसवाल मंगलवार को अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए बारात में पारंपरिक घोड़ी, बग्गी या कार के बजाय बुलडोजर में बैठकर दुल्हन को लेने पहुंचा। यह घटना मध्यप्रदेश के आदिवासी बहुल बैतूल जिले के भैंसदेही विकासखंड के अंतर्गत आने वाले झल्लार गांव की है। दूल्हे के साथ उसके परिवार की दो महिलाएं भी बुलडोजर में सवार थीं। 

बुलडोजर चालक के खिलाफ केस दर्ज

झल्लार पुलिस थाना प्रभारी दीपक पाराशर ने बताया, ‘इस मामले को पुलिस ने संज्ञान में लिया है। बैतूल की पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद के निर्देश पर जेसीबी (बुलडोजर) चालक रवि बारस्कर पर पंजीकरण नियमों का उल्लंघन का मामला दर्ज कर मोटर वाहन अधिनियम की धारा 39/192(1) के तहत 5,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया है।’ 

सार्वजनिक परिवहन के तौर पर बुलडोजर का इस्तेमाल नहीं

उन्होंने कहा, ‘जेसीबी मशीनें कमर्शियल उपयोग के लिए होती हैं और उन्हें सार्वजनिक परिवहन के रूप में इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है। जेसीबी के चालक ने नियमों का उल्लंघन किया है। इसी को लेकर जब मामला संज्ञान में आया तो चालक के खिलाफ कार्रवाई की गई है।’ बुलडोजर पर बैठकर बारात ले जाने वाले दूल्हे अंकुश जायसवाल ने कहा था, ‘मैं पेशे से सिविल इंजीनियर हूं और बुलडोजर सहित निर्माण कार्यों से जुड़ी अन्य मशीनों के साथ दिनभर काम करता रहता हूं। इसलिए मेरे मन में विचार आया कि मैं अपने पेशे से जुड़े बुलडोजर पर ही बारात निकालूं।’ अंकुश ने बताया कि झल्लार गांव से बारात निकलने के बाद उन्होंने केरपानी गांव स्थित प्रसिद्ध हनुमान मंदिर में रात्रि विश्राम किया और फिर बुधवार को उनका विवाह केसर बाग में धूमधाम से संपन्न हुआ।

इनपुट-भाषा

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement