Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. लड़के को उल्टा लटकाकर सिर के पास रखा जलता कोयला, मिर्च का धुआं भी लगाया; पूर्व CM ने की निंदा

लड़के को उल्टा लटकाकर सिर के पास रखा जलता कोयला, मिर्च का धुआं भी लगाया; पूर्व CM ने की निंदा

नाबालिग लड़के को रस्सी से उसके हाथ बांधकर उल्टा लटकाया गया। वीडियो में दिख रहा है कि वह जोर-जोर से रो रहा है। बाद में उसके सिर के पास एक ट्रे में जलता हुआ कोयला रख दिया जाता है।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Nov 04, 2024 17:21 IST, Updated : Nov 04, 2024 17:21 IST
प्रतीकात्मक तस्वीर
Image Source : FILE PHOTO प्रतीकात्मक तस्वीर

मध्य प्रदेश के पांढुर्णा जिले में एक नाबालिग लड़के को उल्टा लटकाकर उसके सिर के पास एक ट्रे में जलता हुआ कोयला रख दिया। इतना ही नहीं, जलते हुए कोयले में मिर्च की धुनी भी दी गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि यह घटना रविवार को जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर मोहगांव में घटी।

जोर-जोर से रो रहा था लड़का

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक नाबालिग लड़के को रस्सी से उसके हाथ बांधकर लटकाया गया है और वह जोर-जोर से रो रहा है। बाद में उसके सिर के पास एक ट्रे में जलता हुआ कोयला रख दिया जाता है। वीडियो में एक आदमी दूसरे लड़के को भी बांधता हुआ दिखाई दे रहा है। वीडियो में लोग किशोर पर घड़ी और अन्य सामान चुराने का आरोप लगाते सुने जा सकते हैं।

पांढुर्णा के SP सुंदर सिंह कनेश ने कहा कि पुलिस ने घटना में शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार किया है और उनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धाराओं 137(2) (अपहरण), 127(2) (गलत तरीके से बंधक बनाना), 115 (चोट पहुंचाना), 296 (अश्लील कृत्य) और अन्य प्रासंगिक प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया है।

कमलनाथ ने की घटना की निंदा

इस बीच मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने घटना की निंदा की। कमलनाथ ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा,‘‘पांढुर्णा में छोटे बच्चे को उल्टा लटकाकर पीटने और उसके बाद दो बच्चों को मिर्ची का धुआं लगाने का वीडियो सामने आया है। यह घटना अत्यंत निंदनीय है। सभ्य समाज में ऐसी किसी हरकत के लिए कोई जगह नहीं है। मैं स्थानीय प्रशासन से इस मामले के सभी दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग करता हूं।’’

कांग्रेस नेता ने कहा कि पांढुर्णा और पूरे मध्य प्रदेश की जनता से आग्रह करता हूं कि छोटे-छोटे मामलों में इस तरह से धैर्य खो देना और बच्चों को बर्बरता से दंडित करने की मानसिकता बहुत खतरनाक है। उन्होंने कहा कि यदि किसी तरह का अपराध होता है तो कानून के अनुसार कार्रवाई की जानी चाहिए न कि कानून हाथ में लेकर बच्चों के साथ इस तरह का बर्बरतापूर्ण व्यवहार करना चाहिए। (भाषा इनपुट्स के साथ)

यह भी पढ़ें-

नशे में धुत पति का प्राइवेट पार्ट चाकू से काटकर फरार हुई महिला, पुलिस कर रही तलाश

भांजी के साथ खेलता था मामा, दिमाग में घुसा शैतान, दी ऐसी मौत, सुनकर रूह कांप जाएगी

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement