Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. शहीद होने पर जीवनसाथी के अलावा मां-बाप को भी मिलेगी 50 फीसदी राशि, MP कैबिनेट का अहम फैसला

शहीद होने पर जीवनसाथी के अलावा मां-बाप को भी मिलेगी 50 फीसदी राशि, MP कैबिनेट का अहम फैसला

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने विभिन्न सुरक्षा बलों में शहीदों को मिलने वाले मुआवजे को लेकर बड़ा फैसला लिया है। शहीद होने पर माता-पिता अपने बच्चे और सहारे को खो देते हैं। अब मंत्रिमंडल ने फैसला किया है कि कुल आर्थिक सहायता का 50 प्रतिशत शहीदों के माता-पिता को दिया जाएगा।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published on: June 26, 2024 10:11 IST
mohan yadav mp cabinet meeting- India TV Hindi
Image Source : X- @DRMOHANYADAV51 एमपी कैबिनेट की बैठक में लिया गया महत्वपूर्ण फैसला

भोपाल: मध्य प्रदेश के मंत्रिमंडल ने मंगलवार को निर्णय लिया कि शहीद के परिवार को दी जाने वाली वित्तीय सहायता शहीद के पति/पत्नी और माता-पिता के बीच बराबर-बराबर बांटी जाएगी। राज्य सरकार सेना, अर्धसैनिक बलों और पुलिस बल सहित सुरक्षाकर्मियों की शहादत की स्थिति में उसके परिवार को एक करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करती है। शहरी विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि आमतौर पर और व्यावहारिक रूप से वित्तीय सहायता शहीद के जीवनसाथी को दी जाती है, जबकि माता-पिता इससे वंचित रह जाते हैं।

राज्य के बाहर सैनिक स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों को स्कॉलरशिप

विजयवर्गीय ने कहा, ‘‘अब मंत्रिमंडल ने फैसला किया है कि कुल आर्थिक सहायता का 50 प्रतिशत शहीदों के माता-पिता को दिया जाएगा। शहीद होने पर माता-पिता अपने बच्चे और सहारे को खो देते हैं।’’ विजयवर्गीय ने कहा कि उन्हें इंदौर में दो ऐसे मामले पता हैं, जिनमें शहीदों की पत्नियों को ही पूरी आर्थिक सहायता दी गई। इस बीच, मंत्रिमंडल ने राज्य के बाहर सैनिक स्कूलों में पढ़ने वाले मध्य प्रदेश के मूल छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान करने का भी निर्णय लिया।

अब सरकार नहीं भरेगी मंत्रियों का इनकम टैक्स

बता दें कि सीएम मोहन यादव ने मंगलवार को मंत्रालय में कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता की। मंत्रिपरिषद ने जनता और राज्य के कल्याण के लिए विभिन्न फैसलों को मंजूरी दी। इस दौरान एक और बड़ा फैसला यह लिया गया कि प्रदेश में अब मंत्री खुद अपना इनकम टैक्स भरेंगे। अब तक मंत्रियों का इनकम टैक्स प्रदेश सरकार ही जमा करते आई थी लेकिन सीएम मोहन यादव के इस फैसले के बाद अब इनकम टैक्स का भुगतान मंत्री खुद करेंगे। सरकार ने इसके लिए 1972 का निर्णय बदल दिया है। (भाषा इनपुट्स के साथ)

यह भी पढ़ें-

'कोई नहीं बचेगा...', गुना में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने माफियाओं को दी चेतावनी

बाइक पर स्टंट करते-करते धड़ाम से गिर पड़े चीफ मेडिकल ऑफिसर, शराब के नशे में थे टुन्न; VIDEO वायरल

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement