Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. मध्य प्रदेश सरकार वरिष्ठ नागरिकों को हवाई जहाज से तीर्थ यात्रा कराने पर विचार कर रही

मध्य प्रदेश सरकार वरिष्ठ नागरिकों को हवाई जहाज से तीर्थ यात्रा कराने पर विचार कर रही

भोपाल से लगभग 210 किलोमीटर दूर नर्मदापुरम जिले में राज्य के एक मात्र हिल स्टेशन पचमढ़ी में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में मध्य प्रदेश कैबिनेट के दो दिवसीय चिंतन शिविर के पहले दिन इस मुद्दे पर चर्चा हुई।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : March 26, 2022 22:14 IST
Shivraj Singh Chouhan
Image Source : PTI Shivraj Singh Chouhan

भोपाल: मध्य प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन यात्रा योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों को हवाई जहाज से तीर्थ यात्रा पर ले जाने पर विचार कर रही है। एक वरिष्ठ मंत्री ने शनिवार को यह जानकारी दी। राजधानी भोपाल से लगभग 210 किलोमीटर दूर नर्मदापुरम जिले में राज्य के एक मात्र हिल स्टेशन पचमढ़ी में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में मध्य प्रदेश कैबिनेट के दो दिवसीय चिंतन शिविर के पहले दिन इस मुद्दे पर चर्चा हुई।

प्रदेश सरकार के प्रवक्ता एवं गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने शनिवार को पचमढ़ी में पत्रकारों से कहा, ‘‘मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना (वरिष्ठ नागरिकों के लिए मुफ्त तीर्थ यात्रा योजना) अप्रैल में नए सिरे से शुरू होगी। इस दौरान चार ट्रेनों का संचालन होगा। पहली ट्रेन में मुख्यमंत्री और सभी मंत्री काशी विश्वनाथ में पूजा-अर्चना करने और गंगा में डुबकी लगाने जाएंगे।’’ उन्होंने बताया, ‘‘छोटे समूहों के लिए बस और ट्रेनों के माध्यम से इस तरह की तीर्थ यात्रा आयोजित करने पर भी चर्चा हुई। वरिष्ठ नागरिकों को हवाई मार्ग से दूरस्थ तीर्थ केंद्रों तक ले जाने पर भी मंथन किया गया।’’

इस संबंध में पूछे जाने पर मिश्रा ने कहा कि कैबिनेट में इस बात पर सहमति बनी है कि वरिष्ठ नागरिकों को दूर-दराज के तीर्थ स्थलों पर ले जाने के लिए उन्हें हवाई यात्रा करवाई जाएगी। इस योजना के तहत अब तक तीर्थ स्थलों के लिए ट्रेन चलाई जाती है। मिश्रा के मुताबिक, कैबिनेट ने मुख्यमंत्री कन्यादान योजना (गरीब परिवारों की लड़कियों की शादी से जुड़ी योजना) पर भी चर्चा की, जिसे वर्तमान में दो विभागों द्वारा लागू किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि इस बात पर भी चर्चा हुई कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना को अब एक ही विभाग चलाए और इसके तहत दी जाने वाली आर्थिक सहायता बढ़ाई जाए। मिश्रा के अनुसार, बैठक में उचित मूल्य की दुकानों को अन्य वस्तुओं की दुकान बनाने के प्रस्ताव पर भी चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि इसमें राशन की आपूर्ति में शामिल वाहनों में जीपीएस लगाने के प्रस्ताव पर भी चर्चा हुई।

(इनपुट- एजेंसी)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement