Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. मध्य प्रदेश में सामने आए Coronavirus के 1,811 नए मामले, संक्रमण से 27 मरीजों की मौत

मध्य प्रदेश में सामने आए Coronavirus के 1,811 नए मामले, संक्रमण से 27 मरीजों की मौत

मध्य प्रदेश में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण से 27 और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 2,399 हो गयी है। राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी के 1,811 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही इस वायरस से अब तक संक्रमित लोगों की कुल संख्या 1,33,918 तक पहुंच गयी।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : October 03, 2020 22:03 IST
MP coronavirus case count rises by 1,811 to reach 1,33,918
Image Source : PTI MP coronavirus case count rises by 1,811 to reach 1,33,918

भोपाल: मध्य प्रदेश में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण से 27 और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 2,399 हो गयी है। राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी के 1,811 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही इस वायरस से अब तक संक्रमित लोगों की कुल संख्या 1,33,918 तक पहुंच गयी। मध्य प्रदेश के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया, ‘‘पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से इंदौर में सात, ग्वालियर एवं नरसिंहपुर में तीन-तीन, जबलपुर व सीहोर में दो-दो तथा भोपाल, धार, शिवपुरी, दमोह, विदिशा, खंडवा, छिंदवाड़ा, राजगढ़, राजापुर एवं सिगरौली में एक-एक मरीज की मौत होने की पुष्टि हुई है।’’

Related Stories

उन्होंने बताया, ‘‘राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 585 मौतें इंदौर में हुई हैं, जबकि भोपाल में 400, उज्जैन में 94, सागर में 104, जबलपुर में 156 एवं ग्वालियर में 134 लोगों की मौत हुई हैं। बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं।’’ 

अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में शनिवार को कोविड-19 के सबसे अधिक 481 नये मामले इंदौर जिले में आये हैं, जबकि भोपाल में 248, ग्वालियर में 66, होशंगाबाद में 55, नरसिंहपुर में 42, शिवपुरी में 39 एवं जबलपुर में 182 नये मामले आये। 

उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 1,33,918 संक्रमितों में से अब तक 1,11,712 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये हैं और 19,807 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। उन्होंने कहा कि शनिवार को 2,101 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement