ग्वालियर। वरिष्ठ पत्रकार राजेन्द्र श्रीवास्तव 'नयन' का कोरोना के चलते निधन हो गया। उनके निधन की खबर से पत्रकार जगत और समाजसेवियों में शोक की लहर दौड़ गई है। 70 वर्षीय वरिष्ठ पत्रकार राजेन्द्र श्रीवास्तव के निधन पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट के जरिए शोक व्यक्त किया है। राजेन्द्र श्रीवास्तव के निधन पर ग्वालियर का जनसंपर्क परिवार भी शोकाकुल है। जनसंपर्क परिवार ने उन्हें सादर श्रद्धांजलि अर्पित कर उनकी आत्मा की शांति और शोक संतृप्त परिवार को धैर्य प्रदान करने के लिए ईश्वर से कामना की है।
सीएम शिवराज सिंह ने जताया शोक
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ग्वालियर के वरिष्ठ पत्रकार श्री राजेंद्र श्रीवास्तव जी के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान और परिजनों को यह गहन पीड़ा सहन करने की शक्ति प्रदान करें। विनम्र श्रद्धांजलि!
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने भी वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र श्रीवास्तव के निधन पर शोक व्यक्त किया है। नरेंद्र सिंह तोमर ने अपने ट्वीट में लिखा कि 'समाचार पत्र देशबंधु ग्वालियर के ब्यूरो प्रमुख तथा वरिष्ठ पत्रकार श्री राजेंद्र श्रीवास्तव जी के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ... ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दे व परिजनों को इस दुःख को सहन करने की शक्ति दे... ॐ शांति!'
मध्य प्रदेश से राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र श्रीवास्तव के निधन पर शोक व्यक्त किया है। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने ट्वीट में लिखा कि 'ग्वालियर के वरिष्ठ पत्रकार श्री राजेंद्र श्रीवास्तव जी के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। मेरी गहरी संवेदनाएँ। ईश्वर से प्रार्थना है कि वे दिवंगत आत्मा को शान्ति प्रदान करें एवं शोक संतप्त परिजनों को यह आघात सहने की शक्ति दे।'
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र श्रीवास्तव के निधन पर शोक व्यक्त किया है। कमलनाथ ने अपने ट्वीट में लिखा कि 'ग्वालियर के वरिष्ठ पत्रकार श्री राजेंद्र श्रीवास्तव के दुखद निधन का समाचार प्राप्त हुआ। परिवार के प्रति मेरी शोक संवेदनाएँ। ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणो में स्थान व पीछे परिजनो को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करे।'
बताते चलें कि, बुधवार रात ग्वालियर जिले के जेएएच के सुपर स्पेशियलिटी वार्ड में अंतिम सांस ली। पिछले तीन हफ्ते पहले कोरोना से संक्रमित होने के बाद सुपर स्पेशियलिटी वार्ड में उनका इलाज चल रहा था। बताते चलें कि, अधिमान्य पत्रकार स्व. राजेन्द्र श्रीवास्तव ‘नयन’ के नाम से ग्वालियर-चंबल संभाग में जाने जाते थे। स्वभावतः मृदुभाषी स्व राजेन्द्र श्रीवास्तव ने अपने 70 वर्ष के जीवनकाल में से लगभग 50 वर्ष पत्रकारिता एवं समाजसेवा को समर्पित किए थे। जहां शुरुआत में उन्होंने एक साप्ताहिक अखबार का संपादन किया और उसके बाद वे दैनिक देशबंधु से जुड़ गए। लगभग 40 वर्षों तक वे दैनिक देशबंधु के ग्वालियर ब्यूरो चीफ रहे। वे अपने पीछे धर्मपत्नी 3 पुत्र और एक पुत्री का परिवार छोड़कर गए हैं।