Wednesday, November 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. सीएम मोहन यादव का लंदन दौरा, Warwick यूनिवर्सिटी में भारतीय छात्रों से मिले, स्वामीनारायण मंदिर में की पूजा-अर्चना

सीएम मोहन यादव का लंदन दौरा, Warwick यूनिवर्सिटी में भारतीय छात्रों से मिले, स्वामीनारायण मंदिर में की पूजा-अर्चना

उन्होंने कहा, "हमारा यही मानना है कि हम खुद भी जिएं और दूसरों को जीने दें तथा अहिंसा के मार्ग पर चलें।" उन्होंने कहा-"स्वामी नारायण संप्रदाय ने हमारे देश को गौरव दिलाया है।

Edited By: Niraj Kumar @nirajkavikumar1
Published : Nov 27, 2024 22:01 IST, Updated : Nov 27, 2024 22:07 IST
MP CM Mohan Yadav- India TV Hindi
Image Source : ANI सीएम मोहन यादव का लंदन दौरा

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बुधवार को लंदन स्थित  Warwick यूनिवर्सिटी  का दौरा किया, जहां उन्होंने Warwick  मैन्युफैक्चरिंग ग्रुप के डीन प्रोफेसर रॉबिन क्लार्क से बातचीत की। उन्होंने इस यूनिवर्सिटी में पढ़नेवाले भारतीय छात्रों से भी बातचीत की। इससे पहले उन्होंने लंदन में बीएपीएस श्री स्वामीनारायण मंदिर का दौरा किया, जहां उन्होंने पूजा-अर्चना की और संत समुदाय के साथ बातचीत की।

सनातन संस्कृति की तारीफ

सनातन संस्कृति की तारीफ करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह दुनिया भर में फैली हुई है और यह इसकी खूबसूरती है कि यहां 33 करोड़ देवी-देवताओं की पूजा की जाती है।  मोहन यादव ने कहा, "यह हमारे धर्म की विशेषता है कि हमारी हिंदू सनातन संस्कृति की विभिन्न शाखाएं हैं। हमारी संस्कृति हर शाखा दुनिया भर में फैली है। यह सनातन धर्म की सुंदरता है कि हमने अपने 33 करोड़ देवताओं की उनके हर रूप में पूजा की है और उनके दिखाए मार्ग का अनुसरण किया है।"

अहिंसा के मार्ग पर चलें

उन्होंने कहा, "हमारा यही मानना है कि हम खुद भी जिएं और दूसरों को जीने दें तथा अहिंसा के मार्ग पर चलें।" उन्होंने कहा-"स्वामी नारायण संप्रदाय ने हमारे देश को गौरव दिलाया है। उन्होंने मंदिर की वास्तुकला की सुंदरता की भी तारीफ की। उन्होंने आगे कहा, "लकड़ी के शिल्प और कलाकृतियां हैं। इन सभी शिल्पों के जरिए जो संदेश दिया गया है वह यह है कि वे मनुष्य में अच्छे गुणों का संचार करते हैं।सनातन हमें मानवता के मार्ग पर चलना सिखाता है।" 

Warwick University, Mohan yadav

Image Source : ANI
Warwick यूनिवर्सिटी में भारतीय छात्रों से मिले सीएम मोहन यादव

6 दिनों का विदेश दौरा

बता दें कि मुख्यमंत्री मोहन यादव यूनाइटेड किंग्डम और जर्मनी की छह दिवसीय यात्रा पर हैं। उनकी इस यात्रा उद्देश्य दोनों देशों के उद्योगपतियों, बिजनस लीडर्स और सरकारी प्रतिनिधियों से बातचीत करके निवेश लाना है। 26 नवंबर को सीएम मोहन यादव ने 26/11 मुंबई आतंकवादी हमलों की बरसी पर लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत की। कार्यक्रम में भारतीय प्रवासी समुदाय के प्रमुख सदस्य और ब्रिटेन के कई गणमान्य व्यक्ति भी शामिल हुए। यादव ने कहा, ‘‘यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना हमारे इतिहास का एक दर्दनाक अध्याय है। मैं इस त्रासदी से प्रभावित लोगों के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।’’ मुख्यमंत्री यादव ने उन लोगों पर हमलों के गहरे प्रभाव को स्वीकार किया जिन्होंने इस भयावहता को प्रत्यक्ष रूप से अनुभव किया और जिन लाखों लोगों ने टेलीविजन स्क्रीन पर इस दर्दनाक घटना को देखा। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement